Move to Jagran APP

Gurugram News: कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर किया हमला, गाड़ियां ताेड़ी; इलाके में तनाव का माहौल

पुलिस के अनुसार सेक्टर-12 प्रेम नगर के दो गुट 27 जुलाई को कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए गए थे। इसमें एक झुग्गी का गुट है और एक सेक्टर 12 में रहने वाले लोगों का। सेक्टर 12 निवासी दीपक ने बताया कि 27 जुलाई को दोनों गुट कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने लगे तो झुग्गी वाले गुट ने उनके गुट से तेज संगीत का कांप्टीशन करने की बात कही।

By Vinay Trivedi Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 02 Aug 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम में जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-14 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 प्रेम नगर स्थित मंदिर में जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया। यह हमला लाठी डंडों, रॉड और तलवारों से किया गया। हमले में दूसरे गुट के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तोड़फोड़ और पथराव में आधा दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। टकराव की सूचना के बाद भारी संख्या में यहां पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

पुलिस के अनुसार सेक्टर-12 प्रेम नगर के दो गुट 27 जुलाई को कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए गए थे। इसमें एक झुग्गी का गुट है और एक सेक्टर 12 में रहने वाले लोगों का। सेक्टर 12 निवासी दीपक ने बताया कि 27 जुलाई को दोनों गुट कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने लगे तो झुग्गी वाले गुट ने उनके गुट से तेज संगीत का कांप्टीशन करने की बात कही। जब दीपक के गुट ने इसके लिए मना किया तो उन्होंने झगड़ा किया। उस समय विवाद सुलझ गया। आरोप है कि झुग्गी वाले गुट के लोगों ने धमकी दी थी कि कांवड़ लाने के बाद वह उन्हें सबक सिखाएंगे।

सेक्टर 12 के मकान में घुसकर की मारपीट

शुक्रवार सुबह दोनों गुट वापस आए और प्रेम नगर चौक स्थित मंदिर में जलभिषेक किया। सेक्टर 12 निवासी गुट के लोग अपने-अपने घरों में थे। इसी दौरान झुग्गियों में रहने वाले कांवड़ियों के गुट के 15 से ज्यादा लोग हाथ में लाठी-डंडे और तलवार लेकर सेक्टर 12 में बने एक मकान में घुस गए और दूसरे गुट के लोगों से मारपीट की। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

लोगों से मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गई। इसके बाद आरोपितों ने बाहर खड़ी स्कार्पियो और टाटा 407 गाड़ी को भी पत्थरों व लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया।

महिलाओं ने किया प्रदर्शन, रोड जाम करने की कोशिश

टकराव की सूचना के बाद सेक्टर 14 समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नागरिक अस्पताल भेजा गया। वहीं पीड़ितों से पूछताछ के बाद जब आरोपितों को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो झुग्गी की महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां की महिलाएं सेक्टर 12 चौक पर आ गईं और जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस बल ज्यादा होने से महिलाओं को वहां से हटा दिया गया। फिलहाल यहां भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है।

सेक्टर 12 में जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों के दो गुटों में झगड़े की बात सामने आई थी। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। एफआइआर दर्ज की गई है। यहां पर स्थिति शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - करण गोयल, डीसीपी वेस्ट

यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम हादसे में रखरखाव का टेंडर लेने वाली कंपनी पर केस दर्ज, तार गिरने से तीन लोगों की गई थी जान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।