Move to Jagran APP

दिल्ली से जैसलमेर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द चलेगी एक नई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन

पहले जैसलमेर से दिल्ली के बीच शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी जिसका बाद में नाम बदलकर रुणिचा एक्सप्रेस रख दिया गया था। कोरोना के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। बाद में कोरोना के दौरान बंद की गई अधिकांश ट्रेन बहाल कर दी गई थीं परंतु इस ट्रेन को बहाल नहीं किया गया था। रेलवे अब दिल्ली जैसलमेर के बीच एक नई ट्रेन चलाने जा रहा है।

By Sonia kumariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:06 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली जैसलमेर के बीच जल्द चलेगी एक नई त्रिसाप्ताहिक ट्रेन
संवाद सहयोगी, पटौदी। रेलवे दिल्ली जैसलमेर के बीच 14553-54 के नंबर से एक नई ट्रेन चलाने जा रहा है। परंतु इसका पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है। इससे रेल यात्रियों में रोष है।

दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष जोगेंद्र चौहान ने डीआरएम से मिलकर मांग की है कि इस ट्रेन का ठहराव पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर भी दिया जाए।

मालूम हो कि अतीत में जैसलमेर से दिल्ली के बीच शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी जिसका बाद में नाम बदलकर रुणिचा एक्सप्रेस रख दिया गया था। कोरोना के दौरान इसे बंद कर दिया गया था। बाद में कोरोना के दौरान बंद की गई अधिकांश ट्रेन बहाल कर दी गई थीं परंतु इस ट्रेन को बहाल नहीं किया गया था।

रेल यात्री मांग करते आ रहे थे कि इसे पुनः चालू किया जाए। अब रेलवे ने इसे दिल्ली जैसलमेर दिल्ली 14553-54 के नंबर से सप्ताह में तीन बार चलाने का निर्णय लिया है।

Also Read-

एक महीने की फीस में 101 साल का बना लिया टोल पास, NHAI की वेबसाइट हैक कर किया बड़ा फर्जीवाड़ा

दिल्ली के बाद गुरुग्राम में पटाखे फोड़ने और बेचने पर लगा प्रतिबंध, बैन के साथ जिला अधिकारी ने दी ये राहत

जारी सूचना के अनुसार यह ट्रेन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दिल्ली से प्रातः 9.35 पर चलेगी तथा अगले दिन प्रातः 2.30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से रात सात बजे चलकर अगले दिन 11.05 पर दिल्ली पहुंचेगी।

नहीं दिया गया पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का ठहराव

 दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान के अनुसार अतीत में इस ट्रेन का ठहराव पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर होता था परंतु रेलवे द्वारा जारी की गई सूची में पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का ठहराव नहीं दिया गया था। इसलिए उन्होंने संघ के सलाहकार सोमबीर मुदगिल के साथ डीआरएम सुखविंद्र सिंह से मुलाकात की।

जोगिंदर चौहान के अनुसार डीआरएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। उनके अनुसार उन्होंने डीआरएम से हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कोच लगाने, पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज को जाटोली गांव में उतरने तथा अंडर पास बनने के बाद भी क्रासिंग नंबर 46 को बंद न करने की भी मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।