हरियाणा में दिल्ली जैसा हादसा, नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत; परिजनों ने NHAI पर लगाया लापरवाही का आरोप
Gurugram Incident हरियाणा में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ है। बारिश के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति की नाले में गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों ने एनएचएआई पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर नाले पर ढक्कन होता तो अजय की जान नहीं जाती। जानिए पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, सोहना (गुरुग्राम)। हरियाणा के सोहना में भी दिल्ली जैसा हादसा सामने आया है। घामडोज गांव के पास बुधवार रात खुले बरसाती नाले में गिरने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। भारी वर्षा के कारण यहां जलभराव होने से नाला दिखाई नहीं दिया और व्यक्ति बाइक से नाले में गिर गया।
वहीं, परिवार के लोगों ने एनएचएआई पर नाले को खुला छोड़ देने की लापरवाही का आरोप लगाया। पीड़ित परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार रात की है घटना
भोंडसी पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय घामडोज गांव निवासी अजय के रूप में की। घामडोज निवासी मनोज ने बताया कि सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड रोड पर घामडोज टोल के समीप अजय की दुकान है। बुधवार रात अजय भोंडसी से बाइक पर घामडोज जा रहे थे।बारिश के दौरान नाले में गिर गए थे अजय
बताया गया कि मनोज भी बाइक से अजय के पीछे-पीछे चल रहे थे, भोंडसी गीतानंद आश्रम के समीप रोड के साइड में नाला बना हुआ है। भारी वर्षा के कारण रोड पर कई फिट पानी भरा था। पानी से बचने के लिए अजय ने रोड के किनारे से बाइक निकलनी चाही, लेकिन सड़क किनारे बने नाले में अजय गिर पड़े और पानी में बह गए।
यह भी पढ़ें- Delhi Coaching Centre Case: SUV ड्राइवर मनुज कथूरिया को मिली जमानत, तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की हुई थी मौत
पीड़ित परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप
मनोज ने घटना की जानकारी परिवारवालों और पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद अजय को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, परिवार वालों का कहना है कि नाले के ऊपर कोई ढक्कन नहीं था। एनएचएआइ की लापरवाही से अजय की जान गई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हादसा: क्यों गई मां-बेटे की जान? सामने आई बड़ी लापरवाही, घर का इकलौता चिराग था प्रियांशु
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।