Gurugram News: एक महीने बाद स्कूलों में लौटी रौनक, छात्रों की उपस्थिति रही कम लेकिन चहल-पहल खूब रही
बच्चे स्कूल ड्रेस पहने हुए बैग हाथ में लेकर स्कूल बस का इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं स्कूलों में भी घंटी की आवाज सुनाई दी। प्राथमिक स्कूलों में भले ही बच्चों की संख्या कम रही हो लेकिन सीनियर सेकंडरी में विद्यार्थियों की संख्या ठीक रही। इनकी कक्षाएं भी लगाई गई। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनी राम ने बताया कि उन्होंने सोहना खंड के कई स्कूलों का दौरा किया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गर्मी की छुट्टियों के एक महीने के बाद सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही लेकिन चहल-पहल खूब रही। इस दौरान कक्षाएं कम ही लग पाई। पूरे दिन स्कूल में विद्यार्थियों ने मस्ती की। सुबह सात बजे से ही शहर की सड़कों पर प्राइवेट स्कूलों की बसें दौड़ती नजर आई।
बच्चे स्कूल ड्रेस पहने हुए बैग हाथ में लेकर स्कूल बस का इंतजार करते दिखाई दिए। वहीं स्कूलों में भी घंटी की आवाज सुनाई दी। प्राथमिक स्कूलों में भले ही बच्चों की संख्या कम रही हो लेकिन सीनियर सेकंडरी में विद्यार्थियों की संख्या ठीक रही। इनकी कक्षाएं भी लगाई गई।
अधिकारी ने कई स्कूलों का किया दौरा
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनी राम ने बताया कि उन्होंने सोहना खंड के कई स्कूलों का दौरा किया। यहां बच्चों की संख्या कम रही। ऐसे में शिक्षकों को कहा गया है कि वह बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करें और उन्हें स्कूल में नियमित रूप से आने के लिए कहें।स्कूल शिक्षकों का कहना कि पहले दिन विद्यार्थियों का गृहकार्य देखा गया। इस बार का गृहकार्य विद्यार्थियों को अपने दादा-दादी और नाना-नानी तथा अन्य बुजुर्ग की मदद से पूरा करना था। इस गृह कार्य को विद्यार्थियों के अभिभावकों से चेक कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।