Move to Jagran APP

नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम और अन्य शहरों में बढ़ी भड़काऊ बयानबाजी, अब हेट स्पीच देने वालों पर एक्शन की तैयारी

Gurugram Violence मोनू मानेसर समेत अन्य लोगों के विरुद्ध गुरुग्राम में हेट स्पीच के कई केस दर्ज हैं। इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने अभी यहां ज्वाइन किया है। ऐसे में पता किया जाएगा कि हेट स्पीच के कौन से मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हेट स्पीच करके निकल जाना आसान नहीं है।

By Edited By: Abhishek TiwariUpdated: Sat, 26 Aug 2023 08:18 AM (IST)
Hero Image
नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम और अन्य शहरों में बढ़ी भड़काऊ बयानबाजी
गुरुग्राम [विनय त्रिवेदी]। गुरुग्राम में आए नए पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने अपराधियों और शरारती तत्वों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की बात कही है। उन्होंने भड़काऊ बयानबाजी करने वालों को भी चेतावनी दी है। कहा कि गुरुग्राम बेहद शांत और सुंदर शहर है। इस शांति में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। हेट स्पीच देने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हेट स्पीच करके निकल जाना आसान नहीं है। अगर कोई ऐसा समझता है कि कोई इस समय देख नहीं रहा तो वह पुलिस की पकड़ में नहीं आएगा। पुलिस हर उस व्यक्ति को पकड़ेगी, जो शांति में खलल डालने का प्रयास करेगा। कहा कि चार पांच सालों से खुले में नमाज और हेट स्पीच के मामले में बढ़े हैं।

हेट स्पीच पर अब सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो गया है। कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार इस पर कार्रवाई होनी तय है। पहले खुले में हेट स्पीच होती थी, अब नहीं होती। लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बजरंगी और मोनू मानेसर के खिलाफ भी फरीदाबाद में पांच केस दर्ज किए गए। गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद कोर्ट से उसे बेल मिली। ट्रायल चल रहा है।

चार युवकों की गिरफ्तारी के विरुद्ध तिगरा में हुई थी महापंचायत

नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम और अन्य शहरों में भी भड़काऊ बयानबाजी का दौर चला। गुरुग्राम में सेक्टर 56 में  इमाम की हत्या और धार्मिक स्थल में आग लगाने के मामले में चार युवकों की गिरफ्तारी के विरुद्ध गांव तिगरा में महापंचायत हुई थी। इसमें भड़काऊ बयानबाजी करने पर भी दो लोगों पर मामला दर्ज हुआ था।

मोनू मानेसर के खिलाफ दर्ज है हेट स्पीच का केस

मोनू मानेसर समेत अन्य लोगों के विरुद्ध गुरुग्राम में हेट स्पीच के कई केस दर्ज हैं। इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने अभी यहां ज्वाइन किया है। ऐसे में पता किया जाएगा कि हेट स्पीच के कौन से मामले दर्ज हैं। पुलिस उन सभी लोगों को गिरफ्तार करेगी। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। गैंगस्टरों के खात्मे के लिए भी अभियान चलेगा।

बहकावे में न आएं युवा, बाद में पछताना पड़ता है

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जब वह फरीदाबाद में थे तो इस दौरान हिंसा के दौरान बहकावे में आकर कई युवाओं ने अराजकता फैलाई। इंटरनेट मीडिया पर भी बयानबाजी की। जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो उन्हें काफी ग्लानि हुई।

स्वजन भी पुलिस के सामने आए और माफी मांगी। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने बच्चाें को सही रास्ता दिखाएं। हर केस ट्रेस होता है। ऐसा कोई केस नहीं है, जो ट्रेस नहीं होता। कभी पहले तो कभी बाद में। पुलिस अपना काम करती रहती है।

विहिप की यात्रा को लेकर नूंह प्रशासन से मिलकर बनाई जाएगी रणनीति

28 अगस्त को नूंह में बृजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा को लेकर विहिप ने तैयारी कर रखी है। वहीं नूंह प्रशासन ने जी-20 की बैठक को देखते हुए यात्रा को अनुमति नहीं दी है।

इस पर विकास अरोड़ा ने कहा कि नूंह प्रशासन की तरफ से जैसी गाइडलाइन आएगी, वैसा ही फैसला लिया जाएगा। नूंह प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।