Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Liquor Shops Closed: शराब के शौकीन ध्यान दें! गुरुग्राम में आज बंद रहेंगी मदिरा की सभी दुकानें

विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे सेक्टर 14 स्थित महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र में शुरू होगी। यहां अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना की तैयारियों की डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने समीक्षा की और रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वोटों की गिनती करवाने के दिशा-निर्देश दिए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 08 Oct 2024 07:14 AM (IST)
Hero Image
आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों सहित गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा में मंगलवार को मतगणना होनी है। इसके चलते जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने आठ अक्टूबर को मतगणना संपन्न होने तक सभी शराब की दुकानों को बंद रखे के आदेश दिए हैं।

जिलाधीश के आदेशों में कहा गया है कि भारत के चुनाव आयोग (ईसीआइ) ने सार्वजनिक व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए इसे अनिवार्य किया है। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और स्टार होटल आदि और शराब रखने और आपूर्ति के लिए लाइसेंस की विभिन्न श्रेणियों के तहत इस अवधि में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सुबह आठ बजे से मतगणना

मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे सेक्टर 14 स्थित महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र में शुरू होगी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि पटौदी, बादशाहपुर, सोहना और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट को प्रवेश-पत्र जारी करेंगे। काउंटिंग एजेंट सुबह सात बजे तक मतगणना केंद्र में अपना स्थान ग्रहण कर लें। इसके बाद उनको प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

काउंटिंग एजेंट अपने साथ केवल बूथ का फार्म 17 सी लेकर आएंगे। मतगणना केंद्र के अंदर ही उन्हें पेंसिल और कागज लिखने के लिए दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर किसी व्यक्ति को मोबाइल लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। दूसरी ओर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सोमवार दोपहर रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें