दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के कई अवैध कट बंद, दोबारा खुले तो होगी कार्रवाई
जिले में हर साल औसतन 400 से अधिक लोगों की मौत होती है। इनमें से अधिकतर लोगों की मौत अवैध कटों की वजह से ही होती है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की तरह ही दिल्ली-जयपुर हाईवे गुरुग्राम-पटौदी रोड गुरुग्राम-फरुखनगर रोड पालम विहार रोड गुरुग्राम-बादली रोड सहित कई सड़कों पर जगह-जगह अवैध कट बने हैं।कुछ दिनों पहले दैनिक जागरण ने सुरक्षित यातायात अभियान चलाया था। अभियान के दौरान सर्वे भी किया गया था।
अवैध कटों को बंद कराने को लेकर उपायुक्त गंभीर
दैनिक जागरण के अभियान को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि जितनी जल्द हो सभी अवैध कट बंद कराएं। यही नहीं अवैध कटों को बंद कराने के दौरान कहीं विरोध न हो, इसके लिए उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर रखा है। इसके अध्यक्ष एसडीएम गुरुग्राम रविंद्र यादव हैं। सदस्य एसीपी ट्रैफिक प्रियांशु दीवान और एनएचएआइ में प्रबंधक ध्रुव गुप्ता हैं। एसडीएम रविंद्र यादव का कहना है कि नूंह हिंसा की वजह से कटों को बंद कराने का काम प्रभावित हुआ है अन्यथा अब तक कहीं भी कट नहीं दिखाई देते। जहां पर हर पल हादसा होने की आशंका रहती थी उन सभी बड़े कटों को बंद करा दिया गया है। जल्द ही बचे कटों को भी बंद कर दिया जाएगा। साथ ही सभी एंट्री और एक्जिट को भी ठीक कराया जाएगा।हर साल 400 से अधिक लोगों की मौत
जिले में हर साल औसतन 400 से अधिक लोगों की मौत होती है। इनमें से अधिकतर लोगों की मौत अवैध कटों की वजह से ही होती है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की तरह ही दिल्ली-जयपुर हाईवे, गुरुग्राम-पटौदी रोड, गुरुग्राम-फरुखनगर रोड, पालम विहार रोड, गुरुग्राम-बादली रोड सहित कई सड़कों पर जगह-जगह अवैध कट बने हैं।सेक्टर-56 में रह रहे इंजीनियर राम सिंह कहते हैं कि दैनिक जागरण ने एक्सप्रेस-वे के अवैध कटों को बंद कराकर न जाने कितनी जिंदगी बचाई है। एक्सप्रेस-वे की तरह ही अन्य सभी सड़कों के अवैध कट बंद किए जाएं। आगे यदि कोई अवैध कट बनाए तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सेक्टर-10 में रह रहे जय सिंह कहते हैं कि अवैध कटों को बंद कराकर दैनिक जागरण ने एक बार फिर दर्शा दिया है कि यह केवल अखबार नहीं बल्कि मित्र भी है। आम आदमी के दर्द को अखबार ने महसूस करते हुए कटों को बंद करा दिया।पिछले कुछ वर्षों के दौरान दुर्घटनाओं में मौत
वर्ष मौत2017 4812018 4422019 4332020 3752021 4092022 470(इस साल अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है)मैं कई वर्षों से ट्रैफिक व्यवस्था से भी जुड़ा हूं। एक्सप्रेस-वे के सभी बड़े अवैध कट जानलेवा थे। देखकर बहुत पीड़ा होती थी क्योंकि हर पल हादसा होने का अंदेशा रहता था। दैनिक जागरण ने मेरे जैसे लाखों लोगों की पीड़ा को महसूस कर अभियान चलाया। जिंदगी अनमोल है।
-- आरएल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष, गुरुग्राम विकास मंच
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे ही नहीं बल्कि जिले में जहां कहीं भी कट हैं, उन सभी को बंद कराया जाएगा। कटों की वजह से अधिकतर हादसे होते हैं। बंद कराने के बाद दोबारा अवैध कट बनाने की शिकायत आने पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। किसी भी हाल में जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले काे बक्शा नहीं जाएगा।
- निशांत कुमार यादव, उपायुक्त, गुरुग्राम