साइबर सिटी में प्रदूषण पर लगेगी लगाम, 10 ऊंची इमारतों के ऊपर लगाई जाएगी एंटी स्मॉग गन
Gurugram Pollution साइबर सिटी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसके लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने अपनी ताकत झोंक दी है। एचएसपीसीबी ने प्लान बनाया है कि 10 ऊंची इमारतों के ऊपर एंटी स्मॉग गन लगाई जाएंगी। इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसका प्रभाव 500 मीटर तक के इलाके पर रहता है।
आदित्य राज, गुरुग्राम। साइबर सिटी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आठ ऊंची इमारतों के ऊपर एंटी स्माग गन (एएसजी) लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत सुभाष चौक के नजदीक सेंट्रल पार्क सोसायटी की इमारत के ऊपर लगाकर की गई है।
500 मीटर इलाके पर रहता है प्रभाव
अगले एक सप्ताह के भीतर नौ अन्य ऐसी इमारतों की पहचान की जाएगी, जहां पर एएसजी लगाने से प्रदूषण को नियंत्रण किया जा सकता है। पहचान होते ही तत्काल प्रभाव से एएसजी लगा दी जाएगी। इसका रेंज 100 मीटर का होता है। प्रभाव 500 मीटर तक के इलाके पर पड़ता है। आने वाले दिन बताएंगे एएसजी लगाने का कितना असर हुआ।
पिछले कुछ सालों से साइबर सिटी में प्रदूषण की समस्या गंभीर हो रही है। खासकर अक्टूबर के जाते-जाते समस्या विकराल हो जाती है। स्कूल तक बंद करने पड़ते हैं। ग्रैप के सभी चरण लागू करने पड़ जाते हैं।
इस बार ऐसी स्थिति पैदा न हो इसके लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी दिशा में मुख्य सड़कों के किनारे 10 हाइराइज सोसायटी के ऊपर एएसजी लगवाने का निर्णय लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।