आठ अगस्त को होगी कांग्रेस विधायक के बेटे विकास छौक्कर की जमानत पर सुनवाई, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
ईडी ने 2021 में कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर उनके बेटे विकास छौक्कर और सिकंदर छौक्कर पर मनी लांड्रिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि उन्होंने सेक्टर-68 में माहिरा होम्स के नाम से सोसायटी विकसित करने के लिए निवेशकों के 350 करोड़ रुपये का अपने निजी काम में इस्तेमाल में लिया है। विकास की जमानत पर 8 अगस्त को सुनवाई होगी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। माहिरा होम्स के अफोर्डेबल हाउसिंग सोसाइटी विकसित करने में निवेशकों के पैसों का निजी इस्तेमाल व मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपित कांग्रेस के समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर ( Congress MLA Dharam Singh Chhoker) के बेटे विकास छौक्कर की अग्रिम जमानत याचिका पर अब आठ अगस्त को सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला की अदालत में चल रही है।
सिकंदर छौक्कर को ईडी पहले ही किया गिरफ्तार
माहिरा होम्स द्वारा सेक्टर-68 स्थित प्रोजेक्ट में 1497 आवंटियों से करीब 350 करोड़ रुपये को अपने निजी काम में इस्तेमाल किया था। इस मामले में विधायक के एक बेटे सिकंदर छौक्कर को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 20 जुलाई को जिला अदालत ने ईडी की कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटे विकास छौक्कर को भगोड़ा घोषित करने की याचिका खारिज कर दी थी।
माहिरा होम्स के निवेशकों के करीब 350 करोड़ का मामला
माहिरा होम्स के निवेशकों के करीब 350 करोड़ रुपये के अपने निजी इस्तेमाल में लेने के मामले में ईडी को विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटे विकास को गिरफ्तार करना है। इस मामले में गिरफ्तार हुए विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर छौक्कर की न्यायिक हिरासत 14 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।यह भी पढ़ें: BJP Leader Murder Case: पत्नी और भतीजे के अदालत में दर्ज हुए बयान, सुखबीर को गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।