Haryana News: शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सावधान, इस साल कटेंगे चार गुना चालान
जहां पिछले साल 12 महीनों में 5000 वाहन चालकों के चालान किए गए थे। इधर 2024 में इस एक महीने में ही 1000 से ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान काटकर यातायात पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है। शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने से कई हादसे हुए हैं। पिछले साल अगर हादसों की बात करें तो 1100 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं थीं।
विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। इसे गुरुग्राम पुलिस की एडवाइजरी समझ लें या नसीहत, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक सावधान हो जाएं। इस साल शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर चार गुना चालान काटने का लक्ष्य रखा गया है। जहां पिछले साल 12 महीनों में 5000 वाहन चालकों के चालान किए गए थे।
इधर 2024 में इस एक महीने में ही 1000 से ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान काटकर यातायात पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है। शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने से कई हादसे हुए हैं। पिछले साल अगर हादसों की बात करें तो 1100 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं थीं।
गाड़ी की टक्कर से हुई थी होमगार्ड की मौत
वहीं 400 सौ से ज्यादा लोगों की इन दुर्घटनाओं में मौत हो गई। साथ ही कई बार तो नाके पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों का निशाना बने हैं।सितंबर में इफको चौक के पास एक नाके पर तैनात होमगार्ड की भी मौत गाड़ी की टक्कर से हुई थी। इन सभी चीजों को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस साल यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बढ़ा दी है।
पुलिस आयुक्त ने 2024 में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत इसका लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। 15 से 20 हजार चालान इस बार सिर्फ ड्रिंक एंड ड्राइव के काटे जाएंगे। वहीं यातायात पुलिस ने पहले ही महीने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1032 वाहन चालकों का चालान कर अपना इरादा साफ कर दिया है।
चार गुना नाके भी लगाए जा रहे
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस के साथ-साथ जोनल पुलिस को भी सक्रिय किया गया है। जहां शहर भर में पिछले साल तक ड्रिंक एंड ड्राइव के सिर्फ 8 से 10 नाके लगाए जा रहे थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही इनमें चार गुनी तक बढ़ोतरी की गई है।
अब जोनल पुलिस भी अपने-अपने जोन में ड्रिंक एंड ड्राइव के नाके लगा रही है। शहर में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार रात को स्पेशल अभियान चला कर ड्रिंक एंड ड्राइव के नाके लगाए जा रहे हैं। यहां पर ढाई सौ से तीन सौ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यातायात के नियमों के उलंघन करने पर गुरुग्राम पुलिस काफी सख्त है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग सावधान हो जाएं। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ जोनल पुलिस भी इस बार कड़ा अभियान चलाएगी और चार गुना तक चालान किए जाएंगे।
-विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त