साइबर सिटी में गंदगी करने वाले सावधान, कचरा फेंकने पर 2 हजार से ज्यादा लोगों को करीब 12 लाख का लगा जुर्माना
गुरुग्राम नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जून से अब तक 2063 लोगों पर 11.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। निगम की स्वच्छता टीमें नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित कर रही हैं लेकिन कई बार देखा जाता है कि सुबह के समय सफाई होने के बाद कुछ लोग अपने घरों से कचरा निकालकर दोबारा से सड़क या गली में डाले हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंककर गंदगी करने के मामले में जून महीने से लेकर अब तक 2063 लोगों पर 11.50 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
यह कार्रवाई सड़कों के साथ स्ट्रीट वेंडिंग का कार्य करने वालों सहित बाजार क्षेत्रों के दुकानदारों व इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर की गई है। नगर निगम आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि सफाई व्यवस्था को खराब करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्वच्छता टीमें लगातार कर रही निगरानी
सड़कों, फुटपाथों, गलियों, ग्रीन बेल्ट, खाली प्लॉटों, बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी फैलाना दंडनीय अपराध है तथा ऐसा करने वालों पर स्वच्छता टीमें लगातार निगरानी करते हुए उन पर तुरंत ही जुर्माना लगाकर उसकी अदायगी करवा रही है।निगमायुक्त ने कहा कि निगम की स्वच्छता टीमें नियमित रूप से शहर की सफाई सुनिश्चित कर रही हैं, लेकिन कई बार देखा जाता है कि सुबह के समय सफाई होने के बाद कुछ लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों से कचरा निकालकर दोबारा से सड़क या गली में डाल देते हैं।
डा. नरहरि सिंह बांगड़, आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम।इससे स्वच्छता कर्मियों द्वारा की गई सफाई व्यवस्था फिर से खराब हो जाती है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा नागरिकों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे अपने यहां डस्टबिन में ही कचरा रखें तथा जब कचरा एकत्रित करने वाला कर्मचारी आए तो उसे कचरा सौंपे।
इधर-उधर कचरा डालने से वह हवा के साथ उडक़र आसपास के क्षेत्र में गंदगी व बदबू तो फैलाता ही है, साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को भी बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।