Move to Jagran APP

Gurugram: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कल मिल सकता है जाम, धरने पर बैठेगा अहीर समाज; इन मार्गों को करें प्रयोग

सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे समाज के लोगों की तरफ से शुक्रवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करने का ऐलान किया गया है। 4 फरवरी से धरने पर बैठे अहीर समाज के लोगों ने पहले भी दिल्ली जयपुर हाई-वे को जाम किया था। (सांकेतिक तस्वीर)

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 17 Nov 2022 07:54 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मिल सकता है भारी जाम।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे समाज के लोगों की तरफ से शुक्रवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करने का ऐलान किया गया है। चार फरवरी से धरने पर बैठे अहीर समाज के लोगों ने पहले भी दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम किया था। बता दें कि, सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक धरना चल रहा है। इस धरने को आसपास के गांवों से साथ दूसरे राज्यों और विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिल चुका है।

अहीर समाज ने मांगा लोगों से समर्थन

23 सितंबर को दिल्ली में एक दिन के धरने के बाद अहीर समाज ने 18 नवंबर को खेड़की दौला टोल प्लाजा पर जाम लगाने की चेतावनी दी थी। संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की तरफ से कल धरनास्थल पर पहुंचने के लिए युवाओं से अपील की गई है। इसे लेकर अहीर समाज के कलाकारों ने भी लोगों से समर्थन मांगा है। मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि सेना में अहीर रेजिमेंट बनने तक यह धरना जारी रहेगा। अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो आगे बढे स्तर पर इस धरने को लेकर जाया जाएगा और एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

बता दें कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कोई भी कर सकता है। अगर किसी ने हाई-वे जाम किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में पुलिस बल को भी लाया जा सकता है।

इन मार्गों को करें प्रयोग

जानकारी के मुताबिक जाम से बचने के लिए अगर दिल्ली की तरफ जाना है तो पचगांव चौक से केएमपी एक्सप्रेस-वे लेकर पटौदी रोड और फरुखनगर से गुरुग्राम जाया जा सकता है। इसके अलावा गुरुग्राम की तरफ से हीरो होंडा चौक से होते हुए बसई चौक और गाड़ौली गांव से पटौदी रोड से केएमपी एक्सप्रेस वे तक पहुंचा जा सकता है। मानेसर से सोहना की तरफ जाने के लिए खेड़की दौला टोल प्लाजा से एसपीआर रोड पर जाया जा सकता है। वहीं, मानेसर जाने के लिए पटौदी रोड से झुंड सराय गांव के नजदीक से सेक्टर आठ आइएमटी पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Faridkot: किसानों ने मांगों को लेकर अनिश्चतकालीन समय के लिए किया हाईवे जाम

यह भी पढ़ें- Gurugram News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गांव जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने लगाया जाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।