Move to Jagran APP

Divya Pahuja: मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश को कातिलों ने कहां छिपाया? पंजाब के इस शहर में लॉक मिली BMW कार

मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल बीएमडब्लू कार पटियाला से बरामद कर ली गई है। हालांकि अभी तक मॉडल की डेड बॉडी का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार कार लॉक है। कार को खोलने के लिए टीम ने कंपनी समेत आसपास के कारीगरों को बुलाया है। कार खुलने के बाद पता चलेगा कि शव उसमें है या नहीं।

By Vinay Trivedi Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 04 Jan 2024 06:48 PM (IST)
Hero Image
दिव्या पाहुजा की नहीं मिल सकी डेड बॉडी
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका रही दिव्या की हत्या के बाद शव लेकर फरार हुए आरोपितों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को गुरुवार शाम चार बजे बीएमडब्ल्यू कार पटियाला के बस स्टैंड पर लावारिस हालत में मिल गई। दिव्या का शव कार के अंदर है या नहीं? यह गाड़ी को अनलॉक करने के बाद ही पता चल पाएगा।

बलराज और रवि को कार से भेजा

कार को अनलॉक करने के लिए कंपनी की टीम को बुलाया गया है। डीसीपी क्राइम विजय प्रताप ने गुरुवार को बताया कि मंगलवार रात गुरुग्राम के बस स्टैंड के पास होटल सिटी प्वाइंट के मालिक अभिजीत सिंह ने दिव्या के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपने साथी बलराज और रवि को शव को ठिकाने लगाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार से भेजा था।

सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार शाम चार बजे लावारिस हालत में कार पटियाला बस स्टैंड के पास से बरामद की। दोनाें आरोपित अभी फरार बताए गए हैं। उन्हें खोजने के लिए टीम लगी हुई। वहीं 320 डी मॉडल की बीएमडब्ल्यू कार लॉक है। टीम ने कार खाेलने के लिए कंपनी समेत आसपास के कारीगरों को बुलाया है, क्याेंकि कार लावारिस हालत में मिली है, इसलिए पुलिस टीम उससे कोई छेड़खानी करना नहीं चाहती है। कार खुलने के बाद ही पता चलेगा कि दिव्या का शव डिग्गी में है या नहीं।

पटियाला पुलिस ने साझा की थी जानकारी 

डीसीपी क्राइम ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या हत्या के मामले में इस्तेमाल की गई कार के बारे में पटियाला पुलिस से जानकारी साझा की थी। इसके आधार पर गुरुवार दोपहर पटियाला के नए बस स्टैंड की पार्किंग में नीली बीएमडब्ल्यू खड़ी मिली। उसे गुरुवार दोपहर किसी व्यक्ति ने वहां खड़ा किया था। पटियाला के एसपी ने गुरुग्राम पुलिस को बताया कि गाड़ी खड़ी करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे और अन्य पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है, फिलहाल शव के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढे़ं- दिव्या पाहुजा के जिंदगी के अंतिम पल: आखिरी फोन कॉल... कमरा नंबर 111, मिस्ट्री बना गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड का मर्डर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।