Move to Jagran APP

शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड, घरवालों ने कमरे में जाकर देखा तो उड़ गए होश

गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में दुल्हन का बड़ा कारनाम सामने आया है। दुल्हन ने शादी के दूसरे दिन ऐसा कांड किया कि घरवालों के होश उड़ गए। 26 जुलाई को झज्जर कोर्ट में युवक-युवती की शादी करा दी गई। रात में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। अगले दिन जब सुबह हुई और घरवालों ने कमरे में जाकर देखा तो भौचक्के रह गए।

By Vinay TrivediEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 16 Oct 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बिलासपुर थाना क्षेत्र में शादी के दूसरे दिन ही जेवर और नकदी लेकर दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर बिलासपुर थाने में दुल्हन और उसके परिवारवालों के विरुद्ध धाेखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

शादी के लिए देख रहे थे लड़की

बिलासपुर के भोडा खुर्द निवासी अशोक कुमार ने शिकायत में कहा कि वह अपने छोटे बेटे मोहित की शादी के लिए एक लड़की देख रहे थे। जुलाई के महीने में उनके परिचित गांव भटसाना निवासी मनीष ने मंजू नाम की महिला से उन्हें मिलवाया।

मंजू ने अपने परिचित में एक लड़की होने की जानकारी दी और शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद 25 जुलाई को प्रीती नाम की युवती को दिखाया गया। बताया गया कि लड़की गरीब परिवार से है और शादी का सारा खर्च अशोक कुमार को उठाना पड़ेगा।

झज्जर कोर्ट में हुई थी शादी

इसके लिए वे राजी हो गए। इसी दिन मनीष ने लड़की के कपड़े व अन्य सामान के नाम पर अशोक से एक लाख रुपये ले लिए। इसके बाद 26 जुलाई को झज्जर कोर्ट में युवक-युवती की शादी करा दी गई। रात में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में Bumble डेट पर आए युवक के साथ हो गया खेला! iPhone, सोने की चेन और लाखों रुपये लेकर युवती हो गई रफू चक्कर

जब दूसरे दिन सुबह उठे तो प्रीती को कमरे में नहीं पाया। इसके बाद पता चला कि अलमारी से डेढ़ लाख रुपये और प्रीती को शादी के दौरान दिए गए गहने गायब हैं। अशोक ने उसके परिवारवालों और मनीष को फोन किया, लेकिन नहीं उठा।

यह भी पढ़ें- Gurugram News: पत्नी के सामने युवक ने खुद को मारी गोली, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उठा ले गई पुलिस

थोड़े दिनों बाद जब मनीष ने फोन उठाया तो अशोक को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत उन्होंने डीसीपी मानेसर से की। उनके आदेश पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।