Bulldozer Action: फिर गरजेगा बुलडोजर, रद्द किए जाएंगे प्रमाण पत्र; अधिकारियों ने कर ली पूरी तैयारी
Bulldozer Action नया गुरुग्राम में एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन होने वाला है। अतिक्रमणकारियों पर 25-25 हजार का जुर्माना और कब्जा प्रमाण पत्र रद्द करने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले भी बुलडोजर द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी। सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में फिर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
संवाद सहयोगी, जागरण, नया गुरुग्राम। Bulldozer Action नया गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-14 और सेक्टर-23 के बाजारों में अतिक्रमण को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
इससे पहले भी नया गुरुग्राम में बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया था। बुलडोजर से दुकानों के बाहर हुए अतिक्रमण को हटाया गया था। वहीं, सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में फिर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अतिक्रमण करने वालों पर लगेगा 25-25 हजार का जुर्माना
वहीं, सोमवार को एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एक ने संबंधित एसडीओ और जूनियर इंजीनियर्स के साथ बैठक करके स्पष्ट निर्देश जारी किए कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाए।वहीं, निर्देश मिलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही नया गुरुग्राम में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। नया गुरुग्राम में इससे पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी।
रद्द किए जाएंगे सर्टिफिकेट
प्राधिकरण के अनुसार अतिक्रमण हटाने से पहले वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी ताकि इस कार्रवाई का पूरा रिकार्ड रखा जा सके। इस योजना के तहत दो बार जुर्माना लगाने के बाद भी यदि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण जारी रखते हैं तो उनकी दुकानों के आक्यूपेशन सर्टिफिकेट रद्द कर दिए जाएंगे और सामान को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।पहले भी बुलडोजर का किया गया था इस्तेमाल
बीते महीने तत्कालीन डीसी निशांत कुमार यादव ने एचएसवीपी, नगर निगम, और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे कि सभी बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। इन निर्देशों के तहत एचएसवीपी ने पिछले महीने सेक्टर-14 और 23 में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया था। हालांकि, अधिकारियों की रिपोर्ट में यह पाया गया कि अभियान समाप्त होते ही कुछ दुकानदारों ने फिर से पार्किंग और बरामदे में सामान रखकर कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़ें- US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल वोटिंग, चुनाव के किन छह दिनों पर टिकी होगी दुनिया की निगाहें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।