Move to Jagran APP

Bulldozer Action: सदर बाजार में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, मार्केट को कराया अतिक्रमण मुक्त

Bulldozer Action in Gurugram गुरुग्राम के सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ जीएमडीए और एमसीजी ने मिलकर अभियान चलाया। दुकानदारों और रेहड़ी वालों के कारण बाजार की गलियां 10 फीट तक सिमट गई हैं। फेस्टिवल सीजन में पैदल चलने की भी जगह नहीं होती। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की आवाजाही में भी बाधा हो सकती है।

By Sandeep Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 09 Nov 2024 04:54 PM (IST)
Hero Image
सदर बाजार में अर्थमूवर की मदद से दुकानदारों द्वारा बनाए गए अवैध ढांचों को ढहाया गया। सौजन्य : पीआरओ
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की एन्फोर्समेंट टीम ने गुरुग्राम के सबसे पुराने और सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक सदर बाजार में गुरुग्राम नगर निगम की टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।

सदर बाजार में दुकानदारों और रेहड़ी वालों के कारण बहुत ज्यादा अतिक्रमण हो गया है। बाजार की लगभग 30 फुट चौड़ी गलियां दस फुट में हर सिमट गई है। फेस्टिवल सीजन में यहां पर पैदल चलने की भी जगह नहीं होती है। दुकानदारों ने दुकानों के आगे सामान रखकर कर कब्जा कर लिया है।

आगे भी सदर बाजार में अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

नगर निगम ने इस बाजार के सुंदरीकरण की योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना फिलहाल सिरे नहीं चढ़ी है। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि अतिक्रमण के कारण किसी भी आपातकालीन स्थिति में बाजार में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की आवाजाही में भी बाधा हो सकती है। भविष्य में भी सदर बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।

रेहड़ियों को जब्त किया गया

जीएमडीए (GMDA) की एन्फोर्समेंट विंग ने निगम के साथ मिलकर अभियान चलाया और बाजार में विभिन्न स्थानों पर अवैध रेहड़ी जब्त की। अर्थमूवर की मदद से कई रेहड़ी और अवैध अस्थायी ढांचों को भी ध्वस्त कर दिया गया।

सभी दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लें। यह भी पाया गया कि रेहड़ी वाले दुकानदारों को हर महीने लाखों में किराया देते हैं और उन्हें इस तरह के कामों में शामिल न होने की सख्त चेतावनी दी गई।

वहीं दूसरी ओर शहर के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) ने भोंडसी और अलीपुर गांव में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई की। इन कॉलोनियों को कृषि जमीन पर बिना मंजूरी लिए भूमाफिया द्वारा जमीन मालिकों के साथ मिलकर इसका विकास किया जा रहा था।

साढ़े सात एकड़ में बनाई जा रही थी चार कॉलोनियां

यहां दस निर्माणाधीन मकान, 58 डीपीसी, एक भूमाफिया कार्यालय और सात चारदीवारी को मलबे में बदल दिया गया। टीम ने मारुति कुंज रोड पर भी कार्रवाई की। यहां लगभग साढ़े सात एकड़ में चार अवैध कॉलोनियों को बनाया जा रहा था। पांच निर्माणाधीन मकान, 30 डीपीसी और एक टीन शेड को ध्वस्त किया गया। भूमाफियाओं द्वारा प्लॉट बेचने के लिए बनाई गई सड़कें भी उखाड़ कर मलबे में तब्दील कर दी गई।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में जमकर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।