Gurugram Lok Sabha Seat: कैप्टन अजय और राज बब्बर के बीच दूर हुए गिले-शिकवे, बोले- पूरे दिल से करेंगे मदद
गुड़गांव लोकसभा सीट (Gurgaon Lok Sabha Seat) से टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) ने सोमवार को सारे मतभेद भुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर (Raj Babbar) के समर्थन का एलान किया है। टिकट मिलने के पांच दिन बाद दोनों एक छत के नीचे आए। इससे पहले कैप्टन किसी भी कार्यक्रम में राज बब्बर के साथ नहीं दिखे थे।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुड़गांव लोकसभा सीट (Gurgaon Lok Sabha Seat) से टिकट कटने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) ने सोमवार को सारे मतभेद भुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर (Raj Babbar) के समर्थन का एलान किया है। टिकट मिलने के पांच दिन बाद दोनों एक छत के नीचे आए। इससे पहले कैप्टन किसी भी कार्यक्रम में राज बब्बर के साथ नहीं दिखे थे।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी फिल्म अभिनेता राज बब्बर के समर्थन में कैप्टन अजय सिंह ने झाड़सा स्थित कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की सभा भी बुलाई। सभा के बाद दोनों नेताओं ने एक साथ पत्रकारों को भी संबोधित किया।
कैप्टन के समर्थन से मिली बड़ी ताकत
राज बब्बर ने कहा कि कैप्टन ने साबित कर दिया कि वह नाराज नहीं हैं। उनके साथ जो अचानक हुआ, उससे दुखी थे। उनका नाराज होना स्वाभाविक था। दस सालों से कैप्टन लोगों से जुड़े थे। बब्बर ने कहा कि अगर उन्हें पहले पता होता कि कैप्टन चुनाव लड़ना चाहते हैं तो शायद उनका नाम भी नहीं आता। कैप्टन के समर्थन से आज बहुत बड़ी ताकत मिली है।क्या बोले कैप्टन अजय
वहीं, कैप्टन अजय ने कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से टिकट नहीं मिला। इस बात की खुशी है कि राज बब्बर लोगों के बीच में जा रहे हैं। उन्होंने भी पांच दिन तक विचार किया। लेकिन आज संविधान को बचाने की जरूरत है, लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है।
पांच साल तक पसीना बहाया और 400 गांवों में जाकर दौरा किया है। जहां राज बब्बर को उनकी जरूरत होगी, वह पूरी तरह उनके साथ खड़े होंगे। मुझे अब टिकट कटने की चिंता नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।