Gurugram Accident: कूड़े से भरे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
Gurugram Road Accident फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर टोल के पास देर रात करीब ढाई बजे एक कार पहले से खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। शव को अस्पताल में रखवा दिया गया है और सड़क हादसे की सूचना परिजन को दे दी गई है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Crime News: डंपर चालक की लापरवाही के कारण फरीदाबाद के रहने वाले दो सगे भाइयों की जान चली गई। शुक्रवार रात ढाई बजे उनकी कार बंधवाड़ी के पास सड़क पर बिना पार्किंग लाइट जलाए खड़े डंपर से टकरा गई।
कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। इनका इलाज फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस ने आरोपित चालक के विरुद्ध लापरवाही का केस दर्ज किया है।
फरीदाबाद से आ रहे गुरुग्राम
पुलिस ने मृत युवकों की पहचान फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी 31 वर्षीय राहुल और 25 वर्षीय कुलदीप के रूप की है। बताया जाता है कि राहुल अपने भाई कुलदीप, एसजीएम नगर निवासी बुआ के बेटे रजत और दोस्त सत्येंद्र के साथ फॉक्सवैगन की पोलो कार से फरीदाबाद से रात दो बजे निजी काम से गुरुग्राम आ रहे थे।
इसी कार में सवार थे दोनों मृतक। फोटो जागरण
बंधवाड़ी टोल के आगे उनकी कार सड़क पर खड़े डंपर में जा घुसी। जहां डंपर खड़ा यहां घुमावदार सड़क है।साथ ही सड़क पर काफी अंधेरा था। डंपर चालक ने पार्किंग लाइट भी नहीं जला रखी थी। टक्कर से राहुल और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और रजत व सत्येंद्र को भी चोटें आईं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।