Move to Jagran APP

गुरुग्राम हाईवे पर पिलर से टकराकर कार पलटी, टक्कर से बाइक सवार की मौत और चार घायल

Gurugram Accident गुरुग्राम हाईवे पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा कार और बाइक की टक्कर से हुआ है। गुरुग्राम जिले में हर साल औसतन 400 लोगों की सड़क हादसे में मौत होती है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:14 AM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद मौके पर जमा लोग। फोटो- जागरण
संवाद सहयोगी, सोहना। गुरुग्राम हाईवे पर अलीपुर के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि कार व बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से गुरुग्राम सिविल अस्पताल भेजा गया। घटना सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शी यशवीर राघव ने बताया कि एक कार गुरुग्राम की तरफ से सोहना की ओर आ रही थी। इसका संतुलन बिगड़ जाने से मुख्य रोड पर लगे पिलर से टकराकर एक खंभे में लगी और फिर रांग साइड सोहना की तरफ से आ रही एक कार से टकरा गई।

दोनों कार की टक्कर के बीच दो बाइक सवार फंस गए। एक बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गई। दोनों कार चालक सहित दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।आने जाने वाले राहगीरों ने घायलों की मदद की पुलिस को सूचना दी।

वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत जासं, गुरुग्राम: सेक्टर-57 इलाके में शुक्रवार रात एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। सिर एवं पैर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। पहचान सेक्टर-57 के ही लेजेंड अपार्टमेंट में रह रहे 71 वर्षीय राजकुमार जैन के रूप में की गई। बेटे पारितोष जैन की शिकायत पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बुजुर्ग नजदीक ही दुकान से दूध लेने गए थे। वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ। राजकुमार जैन पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से सेवानिवृत थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपित वाहन चालक की पहचान करने में पुलिस जुट गई है।

बता दें कि जिले में हर साल औसतन 400 लोगों की मौत होती है। अधिकतर मौत तेज रफ्तार वाहनों की वजह से होती है। वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक होती है कि जब तक चालक संभलते हैं तब तक हादसा हो जाता है। इसके बाद भी चालक नियंत्रण में वाहन चलाने को तैयार नहीं।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रोजाना लग रहा लंबा जाम

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव मानेसर में अव्यवस्थाओं के कारण रोजाना लंबा जाम लग रहा है। सर्विस लेन पर अतिक्रमण और मुख्य सड़क के किनारे खड़े वाहन और पैदल सड़क पार करने वाले लोग इसका मुख्य कारण हैं। यहां पर काफी समय पहले एलिवेटेड भी मंजूर हो चुका है, लेकिन अभी तक नहीं बनाया गया है। दो महीने पहले मानेसर बाबा भीष्म मंदिर के नजदीक कार्य शुरू किया था लेकिन अब फिर ठंडे बस्ते में है।

लगातार लगने वाले जाम के कारण यहां से निकलने वाले लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ता है। शनिवार और रविवार के दिन तो मानेसर में लगने वाले बाजार के कारण वाहन काफी धीरे से निकल पाते हैं। इसके साथ ही गांव मानेसर में हाईवे की सर्विस लेन पर दुकानदारों ने सामान रख कर अतिक्रमण कर रखा है। यहां की दुकानों पर आने वाले लोग अपने वाहनों को भी सड़क किनारे ही खड़ा कर देते हैं।

इससे दूसरे वाहन चालकों को निकलने के लिए काफी कम जगह मिल पाती है। हाईवे किनारे ही मानेसर की दुकानें बनी होने के कारण यहां काफी भीड़ भी रहती है। जिससे यहां हर समय काफी जाम रहता है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। जाम लगने पर पुलिस जाम भी खुलवाने का कार्य करती है लेकिन वाहनों का दबाव होने से काफी लंबा जाम लग जाता है। दीवाली से पहले भी यहां काफी लंबा जाम लगा रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।