Move to Jagran APP

गुरुग्राम हादसे में रखरखाव का टेंडर लेने वाली कंपनी पर केस दर्ज, तार गिरने से तीन लोगों की गई थी जान

Gurugram Crime शहर के इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास भारी बारिश के कारण पेड़ के साथ स्ट्रीट लाइट के तार गिरने से बड़ा हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों के परिजनों ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि कंपनी ने स्ट्रीट लाइट के तारों को गलत तरीके से ऊपर से निकाला है। इसे जमीन के नीचे सावधानीपूर्वक दबाना चाहिए था।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 02 Aug 2024 11:46 AM (IST)
Hero Image
Gurugram Crime: भारी बारिश के कारण पेड़ के साथ गिरे तार से तीन लोगों की हुई थी मौत। जागरण
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास भारी वर्षा के कारण पेड़ के साथ गिरे तार से तीन लोगों की मौत के मामले में डीएलएफ थाना पुलिस ने स्ट्रीट लाइट रखरखाव का टेंडर लेने वाली कंपनी पर एफआईआर दर्ज की है।

परिवार वालों की शिकायत पर थाना पुलिस (Gurugram Police) ने जांच की। इस पर यह सामने आया कि कंपनी ने गलत तरीके से स्ट्रीट लाइट के तारों को ऊपर से गुजरा था, जबकि इसे जमीन के नीचे दबाए जाना चाहिए था। नगर निगम की तरफ से इस कंपनी को टेंडर दिया गया था।

बारिश के कारण फुटपाथ के किनारे लगा पेड़ उखड़ा

बुधवार रात दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम जमा, उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी देवेश बाजपेई और महेंद्रगढ़ निवासी जयपाल यादव इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान भारी वर्षा के कारण फुटपाथ के किनारे लगा पेड़ उखड़ गया। इसके साथ ऊपर से जा रहे स्ट्रीट लाइट का तार भी नीचे आकर गिरा।

इफको चौक के पास इसी जगह पर हुई थी तीन लोगों की मौत।

इसकी चपेट में आने से तीनों लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब तीनों मृतकों के परिवार वाले मौके पर पहुंचे तब उन्हें यहां पर कई नंगे तार दिखाई पड़े। इस पर उन्होंने पुलिस थाने में बिजली निगम और नगर निगम के विरुद्ध लापरवाही की शिकायत की।

टेंडर लेने वाली कंपनी पर हुई एफआईआर

इसके बाद दोपहर में ही पुलिस, बिजली निगम और नगर निगम की टीम ने यहां पर निरीक्षण किया और पाया कि नगर निगम ने जिस कंपनी को स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का टेंडर दिया था, उसने गलत तरीके से लापरवाही पूर्वक स्ट्रीट लाइट के तारों को ऊपर से गुजरा हुआ है। इसके बाद डीएलएफ थाना पुलिस ने टेंडर लेने वाली कंपनी पर लापरवाही के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संगम विहार निवासी वसीम जमा मानेसर स्थित मल्होत्रा केबल कंपनी में प्लांट इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। महेंद्रगढ़ के जयपाल गुरुग्राम की कूरियर कंपनी में चालक और देवेश आठ साल से मानेसर की हुबर सुनर कंपनी में काम कर रहे थे। देवेश छुट्टी लेकर घर उन्नाव जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: कांवड़ियों पर अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, पांच घायल, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त; देखें VIDEO

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।