'कनाडा से अनमोल बिश्नोई बोल रहा हूं... सलमान से पहले तुझे मारूंगा', लॉरेंस के भाई ने अब किसको दी धमकी
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भीम आर्मी के अध्यक्ष सतपाल तंवर को जान से मारने की धमकी दी है। तंवर का कहना है कि उन्हें विदेशी नंबर से कई बार वाट्सएप कॉल आई और धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले की आवाज अनमोल बिश्नोई से मेल नहीं खा रही।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के विरुद्ध सेक्टर-37 थाना पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। शिकायत भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तंवर ने दी है। तंवर का कहना है कि 30 अक्टूबर की शाम छह बजकर 25 मिनट से लेकर रात नौ बजकर 37 मिनट पर उन्हें चार बार विदेशी नंबर से वाट्सएप कॉल आई।
कनाडा से अनमोल बिश्नोई बोल रहा हूं...
विदेश का नंबर होने की वजह से उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। रात नौ बजकर 48 मिनट पर जब फिर कॉल की गई, तो उन्होंने रिसीव कर लिया। रिसीव करते ही कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान उसका दुश्मन है। उसको मारने से पहले सतपाल तंवर को मारेगा। उसने कहा कि वह कनाडा से अनमोल बिश्नोई बोल रहा है। इसके बाद भी कई बार फोन करके धमकी दी गई।
शिकायत के मुताबिक, अप्रैल में भी उनके पास लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा पत्र आया था। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक कॉल करने वाले की आवाज अनमोल बिश्नोई से मेल नहीं खा रही है। मामले की छानबीन क्राइम ब्रांच व साइबर क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।
विधायक के खिलाफ दी जान से मारने की धमकी की शिकायत
उधर, नूंह में पालडा के गांव के रहने वाले सलीम ने जिले के फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान पर वोट न देने की एवज में गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।मामले को लेकर सलीम ने फिरोजपुर झिरका पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायकर्ता ने शिकायत की कापी पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी भेजी। शिकायतकर्ता सलीम का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की तो मामले को हाईकोर्ट ले जाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।