Move to Jagran APP

Gurugram Marathon 2024 को सीएम खट्टर ने दिखाई हरी झंडी, 40 हजार से अधिक नागरिकों ने लिया हिस्सा; जमकर झूमे लोग

गुरुग्राम जिले के लेजर वैली के समीप रविवार को गुरुग्राम मैराथन 2024 का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल और क्रिकेटर शिखर धवन ने शिरकत की। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में एलान किया कि फरवरी का लास्ट रविवार हर साल गुरुग्राम मैराथन के नाम से जाना जाएगा। इसमें करीब 40 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की जानकारी है।

By Jagran News Edited By: Sonu SumanUpdated: Sun, 25 Feb 2024 07:45 AM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम में लेजर वैली के समीप गुरुग्राम मैराथन 2024 का आयोजन
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम मैराथन को लेजर वैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान धावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए।

गुरुग्राम मैराथन-2024 में करीब 40 हजार से धावक शिरकत कर रहे हैं। इस दौड़ के विजेताओं को 15.50 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं 42.1 फुल मैराथन के विजेता को 15 लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावा सबसे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और सबसे कम उम्र के यंग विजेता को भी सम्मानित किया जाएगा।

चार चरणों में आयोजित इस मैराथन का पहला चरण  सुबह 4:30 बजे  में फुल मैराथन 42.2 किमी की आरंभ हुआ। इसके बाद  साढ़े छह बजे 21.1 किमी हाफ मैराथन को डीसी निशांत कुमार यादव व एडीसी हितेश मीणा ने सुबह 6.30 बजे, तीसरी 10 किमी की रेस 7:30 बजे तथा पांच किमी रन फॉर फन 7:45 बजे आरंभ होगी।

कार्यक्रम में इंटरनेशनल क्रिकेटर शिखर धवन की आकर्षण का केंद्र रहे। प्रसिद्ध रेडियो जॉकी आरजे नावेद, देसी रॉकस्टार एमडी तथा नवीन पूनिया सहित अन्य कलाकार भी अपनी लाइव परफार्मेंस पर युवा जमकर झूमते नजर आए। कलाकारों ने मंच के माध्यम से ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश दिया। 

मनोहर लाल ने किया एलान

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में एलान किया कि फरवरी का लास्ट रविवार हर साल गुरुग्राम मैराथन के नाम से जाना जाएगा। इस प्रकार के बड़े सामूहिक कार्यक्रम करके अपने मन की निराशा और अवसाद को दूर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सीवर की चल रही थी सफाई, अचानक मिली कपड़े में लिपटी ऐसी चीज मच गया हड़कंप; अब हो रही जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।