Move to Jagran APP

Gurugram News: आज से चालू हो जाएगा वाटिका चौक अंडरपास, दिल्ली-फरीदाबाद के लोगों को भी होगा फायदा

गुरुग्राम का वाटिका चौक अंडरपास आज से शुरू हो जाएगा। मनोहर लाल खट्टर सुबह साढ़े नौ बजे इसे जनता को समर्पित करेंगे। इसके चालू होने से न सिर्फ गुरुग्राम के बल्कि दिल्ली और फरीदाबाद के लोगों को भी सहूलियतें होंगी। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि धनतेरस के मौके पर शहर को मुख्यमंत्री अंडरपास के रूप में बहुत बड़ा उपहार देंगे।

By Aditya RajEdited By: Sonu SumanUpdated: Fri, 10 Nov 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम वाटिका अंडरपास का आज सीएम खट्टर करेंगे उद्घाटन।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले का वाटिका चौक अंडरपास आज से चालू हो जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह साढ़े नौ बजे इसे जनता को समर्पित करेंगे। इसके चालू होने से न केवल गुरुग्राम के लाखों लोगों को लाभ होगा, बल्कि दिल्ली एवं फरीदाबाद के लोगों को काफी सुविधा होगी।

अंडरपास एसपीआर यानी सदर्न पेरिफेरल रोड पर बनाया गया है। एसपीआर एक तरफ गांव घाटा के नजदीक गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जबकि दूसरी तरफ खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ा है। टोल प्लाजा के नजदीक ही एसपीआर, दिल्ली-जयपुर हाईवे एवं द्वारका एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर बनाया गया है। इस तरह कई इलाके के लोगों को वाटिका चौक अंडरपास बनने से सीधे तौर पर लाभ होगा।

सबसे व्यस्ततम चौराहा है वाटिका चौक अंडरपास

शहर के व्यस्ततम चौराहों में वाटिका चौक अंडरपास शामिल है। ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक है कि हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे ध्यान में रखकर दैनिक जागरण ने दो साल पहले अंडरपास बनाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। आगे गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन ने भी इस दिशा में प्रयास तेज किया।

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav की पुलिस पूछताछ के बाद बिगड़ी तबियत, सांप के जहर की तस्करी के केस में सवाल-जवाब पर छूटे थे पसीने

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के तत्कालीन परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने वाटिका चौक काे ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में विशेष दिलचस्पी दिखाई। अंडरपास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो, इसके लिए वर्तमान परियोजना निदेशक धीरज सिंह भी लगातार प्रयासरत रहे। उन सभी प्रयासों का नतीजा आज सामने है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग भी होगा चालू

उन्होंने कहा कि अंडरपास के चालू होने के साथ ही चौक पर से ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। एसपीआर से सीधे तौर पर 20 से अधिक सेक्टर जुड़े हैं। कई गांव भी सीधे तौर पर जुड़े हैं। सेक्टर-40 निवासी राजेश कुमार एवं राज वर्मा कहते हैं कि बहुत बड़ी समस्या से शहर को निजात मिलने जा रही है। दैनिक जागरण ने शहर को बड़ी समस्या से मुक्ति दिलाने में भूमिका निभाई है। अब जितनी जल्द हो फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर चालू किया जाए। साथ ही द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग को चालू किया जाएगा। दोनों के चालू होने से एक साथ कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।

अंडरपास से इलाके की तस्वीर बदल जाएगी

बादशाहपुर निवासी जय सिंह का कहना है कि वाटिका चौक अंडरपास के चालू होने के बाद इलाके की तस्वीर काफी हद तक बदल जाएगी। चौक पर ट्रैफिक दबाव की वजह से आसपास के इलाकों में शाम पांच बजे से रात नौ बजे के दौरान आने से बाहरी लोग कतराने लगे थे। एनएचएआई और जीएमडीए ने मिलकर बहुत बड़ा काफी तेजी से किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार सुबह अंडरपास का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके चालू होने से लाखों लोगों को लाभ होगा। धनतेरस के मौके पर शहर को मुख्यमंत्री अंडरपास के रूप में बहुत बड़ा उपहार देंगे। - निशांत कुमार यादव, उपायुक्त, गुरुग्राम

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर बस में लगी आग ने छीन ली दो महिलाओं की जिंदगी, एक बच्ची अभी भी लापता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।