Move to Jagran APP

Gurugram News: चुनाव के बीच निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का 45 साल की आयु में निधन; मौत की ये थी वजह

गुरुग्राम लोकसभा सीट पर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच जिले के बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन (Rakesh Daulatabad Passes Away) हो गया। आज सुबह उन्हें आनन-फानन में पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद मृत घोषित किया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 25 May 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर चुनाव के बीच निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन
जागरण संवाददाता,गुरुग्राम। (Independent MLA Rakesh Daulatabad passes away) आज गुरुग्राम सहित देशभर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच शहर के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन हो गया। उनकी आयु 45 साल थी। 

परिजनों में शोक की लहर

परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मौत की वजह हृदय गति रूकना रहा। सुबह 10:30 हार्ट अटैक के बाद उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। बाद में उन्हें मृत घोषित करार दिया।

2019 के चुनाव में भाजपा के कैंडिडेट को किया था पराजित

बता दें बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष यादव को कांटे की टक्कर में 10,142 मतों से पराजित किया था। मतगणना के दौरान सबसे खास बात यह थी कि राकेश ने हर राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी बढ़त लगातार बनाए रखी।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: पावर ग्रिड के प्रबंधक से शेयर में निवेश के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी

किसी भी राउंड में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। पहले राउंड में जहां भाजपा प्रत्याशी को 2860 मत मिले थे वहीं राकेश ने 5892 वोट से बढ़त हासिल कर थी।

यह भी पढ़ें: Gurugram: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस MLA धर्म सिंह छौक्कर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, बेटा पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।