Delhi NCR Rain Photos: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे बना तालाब, घुटनों तक भरा पानी; ट्रैफिक जाम में फंसे लोग
Delhi Gurugram Expressway waterlogging दिल्ली एनसीआर में आज झमाझम बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया। लेकिन सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगहों पर जलभराव के कारण यातायात पूरा थम सा गया है।
By GeetarjunEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 08:56 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली एनसीआर में आज झमाझम बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया। लेकिन सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कई जगहों पर जलभराव के कारण यातायात पूरा थम सा गया है। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद सहित दिल्ली में कई जगहों पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Expressway) पूरा तालाब बन गया है। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बहरामपुर के पास हालत खराब हो गई। सर्विस लेन पर पूरा तालाब बन हई। हाईवे पर चल बाइक सवार अपनी बाइक समेत बह गया।
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के कारण दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जलभराव हो गया है। इस कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है। एक्सप्रेसवे पर चलने के दौरान वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है।
फरीदाबाद: सुबह से हो रही बारिश के बाद अजरौंदा चौक पर हुए जलजमाव में से निकलते वाहन चालक।
दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का हाल
घुटनों तक भरा पानी, पैदल चल रहे लोग
पैदल चलने के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। घुटनों तक पानी भर गया है और लोग मजबूरन यहां से निकल रहे हैं। कई जगहों पर जलभराव का स्तर इतना ज्यादा है कि वाहन आधे डूबे हुए नजर आ रहे हैं।घुटनों तक भरा पानी
युवक की फंसी बाइक
कई जगहों पर वाहन भी बंद हो गए हैं, जिससे वाहन सड़क पर ही खड़े हैं, इससे जाम की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। पीक आवर्स की वजह से लोग ऑफिस से अपने घरों के लिए निकले हैं। इससे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या ज्यादा है। वहीं, एक शख्स भी दिख रहा है, जिसकी बाइक एक्सप्रेसवे में अटक गई है। ये भी पढ़ें- Delhi NCR Rain: तस्वीरों में देखें कर्तव्य पथ का खूबसूरत नजारा, दिल्ली NCR में हुई झमाझम बारिश