दिल्ली का बंदा गुरुग्राम में हुआ टल्ली, अनजान के साथ पी शराब; फिर अपनी कार उसको देकर इस तरह पहुंचा घर
सेक्टर 65 थाना क्षेत्र में शनिवार रात शराब पीने के बाद एक व्यक्ति द्वारा चुराई गई कार लैपटॉप और मोबाइल फोन लावारिस हालत में सेक्टर 47 से बरामद की गई। पुलिस ने मामला संदेहास्पद बताया है साथ ही जांच भी शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 13 Jun 2023 01:07 AM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सेक्टर 65 थाना क्षेत्र में शनिवार रात शराब पीने के बाद एक व्यक्ति द्वारा चुराई गई कार, लैपटॉप और मोबाइल फोन लावारिस हालत में सेक्टर 47 से बरामद की गई। पुलिस ने मामला संदेहास्पद बताया है, साथ ही जांच भी शुरू कर दी है।
बता दें कि सेक्टर-65 थाने में दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शुक्रवार रात गोल्फ कोर्स एक्सटेंसन रोड पर स्थित एक ठेके के पास कार में बैठकर एक अनजान व्यक्ति के साथ शराब पीने लगा।
हो गया था ज्यादा नशा
दोनों शराब पीते हुए वहां से चल दिए। व्यक्ति को ज्यादा नशा हो गया। सुभाष चौक पर पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर आरोपित कार लेकर चला गया। इसके बाद वो किसी तरह से घर पहुंचा। कार में ही लैपटॉप, मोबाइल फोन व 18 हजार रुपये की नगदी थी।जब उसे होश आया तो सारी घटना उसने गुरुग्राम जाकर पुलिस को बताई और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि घटना के समय शिकायतकर्ता को ज्यादा नशा था, इसलिए उन्हें घटनाक्रम के बारे ठीक से याद नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।