Delhi-Mumbai Expressway: गुरुग्राम के अलीपुर गांव से रखी जाएगी एक्सप्रेस-वे पर नजर, मुंबई तक की होगी निगरानी
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे) पर नजर रखने के लिए गांव अलीपुर में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम से मुंबई तक की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
By Aditya RajEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 12 Feb 2023 05:18 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे) पर नजर रखने के लिए गांव अलीपुर में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम का केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम के बारे में किस तरह मुंबई तक की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, इस बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की। साथ ही अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक DVM Expressway विकसित किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 1386 किलोमीटर होगी। इस पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गांव अलीपुर से हो रही है। इसे ध्यान में रखकर गांव अलीपुर में ही कंट्रोल रूम विकसित किया जा रहा है। यहीं से मुंबई तक की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
कंट्रोल रूम तक जानकारी पहुंचाने के लिए कई जगह एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) विकसित किए जा रहे हैं। गांव अलीपुर में यह विकसित किया जा चुका है। सिस्टम विकसित करने की जिम्मेदारी औरिगा आइटी साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है।निरीक्षण के दौरान कंपनी के अधिकारियों के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक (सोहना) मुदित गर्ग ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि एक किलोमीटर के अंतराल पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनका रेंज 500 मीटर का होगा। इससे कहीं भी जाम लगने की, दुर्घटना होने की या वाहनों की रफ्तार बढ़ने की सूचना कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी।
जाम लगने या दुर्घटना होने पर पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों के पास सूचना पहुंचेगी। उन्हें वाकी टाकी जैसा सिस्टम उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि नेटवर्क न मिलने जैसी परेशानी न रहे। कैमरे ऐसे लगाए गए हैं कि वे रात में भी नंबर प्लेट को रीड कर लेंगे। एक्सप्रेस-वे के चारों तरफ कहीं भी कुछ होगा, सूचना कंट्रोल में पहुंच जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।