Gurugram News: दीपावली से पहले गुरुग्राम में बड़ी कार्रवाई, 80 लाख रुपये के 8343 किलो पटाखे बरामद
छापेमारी जिला उपायुक्त की ओर से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में की गई। जय माता दी नाम से संचालित पटाखा गोदाम के मालिक संजय कामरा के विरुद्ध फरुखनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Prateek KumarUpdated: Sat, 15 Oct 2022 10:12 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की गुरुगाम टीम ने गांव डाबोदा में शनिवार को छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री का भंडाफोड़ किया। गोदाम से लगभग 80 लाख रुपये के 8343 किलो पटाखे बरामद किए गए। छापेमारी में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फायर ब्रिगेड और फरुखनगर थाना पुलिस ने भी भूमिका निभाई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
छापेमारी जिला उपायुक्त की ओर से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में की गई। जय माता दी नाम से संचालित पटाखा गोदाम के मालिक संजय कामरा के विरुद्ध फरुखनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वह मूल रूप से दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला है। उसे कागजात पेश करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
दिल्ली- एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर है प्रतिबंध
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी पटाखों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इसे देखते हुए सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एक सप्ताह के भीतर दो गोदाम सील किए जा चुके हैं।ग्रीन पटाखों से मनेगी दीपावली
इधर, जिलाधीश तथा उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिले में तत्काल प्रभाव से ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य सभी प्रकार के पटाखों के बनाने, बिक्री तथा चलाने को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश पूरे जिले में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है जो 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगा। यह प्रतिबंध विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत लगाए गए हैं। इस आदेश को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त, निगमायुक्त गुरुग्राम, तथा मानेसर, सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार-नायब तहसीलदार, खंड विकास तथा पंचायत अधिकारी, सभी डीसीपी, नगर पालिका और नगर परिषदों के कार्यकारी अधिकारी, सचिव, सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारी, फायर आफिसर सहित अन्य स्टाफ को दी गई है। सभी अधिकारियों को सतर्कता के साथ काम करने के आदेश दिए गए हैं। इन अधिकारियों को प्रतिदिन के आधार पर जिलाधीश को रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है।
दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।