Move to Jagran APP

Elvish Yadav: कम नहीं हो रही एल्विश यादव की मुश्किलें, सांप के साथ वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने अदालत में जमा की ATR

एक गाने की शूटिंग के दौरान एल्विश यादव के गले में सांप का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामले में पुलिस ने वन विभाग की वन्य जीव शाखा में इंस्पेक्टर राजेश चहल को वीडियो दिखाकर सांप की पहचान करने को कहा है। अदालत ने पिछली तारीख पर पुलिस को एटीआर जमा करने का आदेश दिया था। मामले में बादशाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 17 Dec 2023 03:00 AM (IST)
Hero Image
सांप के साथ वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने अदालत में जमा की ATR
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ओटीटी बिग बास विजेता एल्विश यादव के गले में सांप की वीडियो के मामले में पुलिस ने शनिवार को जिला अदालत में एटीआर जमा कर दी है। मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास प्रगति राणा की अदालत में चल रही है।

अदालत ने पिछली तारीख पर पुलिस को एटीआर जमा करने का आदेश दिया था। मामले में बादशाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पीपल फार एनिमल संस्था के पदाधिकारी सौरव गुप्ता ने अदालत में याचिका दायर कर मामला दर्ज करने की मांग की है।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था

एक गाने की शूटिंग के दौरान एल्विश यादव के गले में सांप का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामले में पुलिस ने वन विभाग की वन्य जीव शाखा में इंस्पेक्टर राजेश चहल को वीडियो दिखाकर सांप की पहचान करने को कहा है।

यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: ईयू का फंड रुकने के बाद रूस-यूक्रेन ने एक दूसरे पर किए ड्रोन हमले, बम धमाके में 26 घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।