हरियाणा के इस जिले में हर चौथा व्यक्ति गले के इन्फेक्शन और खांसी का शिकार, बिना परामर्श दवा लेना होगा घातक
Throat Infection इन दिनों खांसी-जुकाम बुखार के साथ-साथ गले में इंफेक्शन के मामलों को इजाफा हुआ है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में हर चौथा व्यक्ति गले के इंफेक्शन और खांसी का शिकार हो गया है। स्थिति यह है कि हर सौ मरीज में से 40 से 45 लोग खांसी-बुखार और गले में खराश और दर्द की समस्या से परेशान हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मौसम में उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार बना रहा हैं। स्थिति ये है कि जिले में हर चौथा व्यक्ति गले के इंफेक्शन और खांसी का शिकार है। इन दिनों लोग खांसते और छींकते हुए अस्पताल पहुंच रहे हैं।
इतना ही नहीं सर्दी के कारण शरीर में दर्द व बुखार की शिकायत के मरीज भी इन दिनों बढ़ गए हैं। ऐसे में विशेषज्ञ बिना चिकित्सक से परामर्श के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर नहीं खाने की हिदायत दे रहे हैं।
गुरुवार को सिविल अस्पताल की ओपीडी में 2300 मरीजों ने ओपीडी में जांच कराई। इसमें बाल रोग विभाग में 210, मेडिसिन विभाग में भी 300, हड्डी रोग विभाग में 200, चर्म रोग विभाग में भी 150, इएनटी में 180 व नेत्र रोग के 200 और गायनी विभाग में 200 से ज्यादा गर्भवती जांच कराने पहुंची।
बैक्टीरिया के कारण हो रहा गले का संक्रमण
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. काजल कुमुद ने बताया कि इन दिनों खांसी-जुकाम बुखार के साथ-साथ गले में इंफेक्शन के मामलों को इजाफा हुआ है। गले का संक्रमण वायरस या बैक्टीरिया के कारण हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
गर्मी में गले के इंफेक्शन से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों से करें उपचार
मौसम में हो रहे बदलाव से तमाम तरह की संक्रमण बीमारियां बढ़ जाती हैं। चाहे जुकाम बुखार हो या फिर गले में इन्फेक्शन की परेशानी। वातावरण में आर्द्रता बढ़ने के कारण बैक्टीरिया और वायरस बढ़ने लगते हैं। हर सौ मरीज में से 40 से 45 लोग खांसी-बुखार और गले में खराश और दर्द की समस्या से परेशान हैं। बताया कि यह ठीक होने में चार से पांच दिन का समय लग रहा है। ऐसे में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बिना चिकित्सक से परामर्श लिए कोई भी दवा का सेवन न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मौसम में हो रहे बदलाव से तमाम तरह की संक्रमण बीमारियां बढ़ जाती हैं। चाहे जुकाम बुखार हो या फिर गले में इन्फेक्शन की परेशानी। वातावरण में आर्द्रता बढ़ने के कारण बैक्टीरिया और वायरस बढ़ने लगते हैं। हर सौ मरीज में से 40 से 45 लोग खांसी-बुखार और गले में खराश और दर्द की समस्या से परेशान हैं। बताया कि यह ठीक होने में चार से पांच दिन का समय लग रहा है। ऐसे में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बिना चिकित्सक से परामर्श लिए कोई भी दवा का सेवन न करें।