Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो फ्लैट से चल रहा था ठगी का धंधा; चार महिलाओं समेत 20 गिरफ्तार

सोहना में दो फ्लैट से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। आरोपित भारत के आठ राज्यों गुजरात बंगाल मणिपुर नागालैंड मिजोरम जम्मू-कश्मीर उत्तर प्रदेश दिल्ली और पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं। तकनीकी सहायता देने के नाम पर दूसरे देश के नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपितों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। इनके पास से लैपटाप और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

By Vinay Trivedi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 25 Aug 2024 10:18 AM (IST)
Hero Image
दो फ्लैट से गिरफ्तार किए गए आरोपित। फोटो सौ.- पुलिस

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर पुलिस ने शनिवार को सोहना की फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी के दो फ्लैट में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। यहां से चार महिलाओं समेत 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग दूसरे देश के नागरिकों को टेक्निकल सपोर्ट की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करने के नाम पर ठगी करते थे।

एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि जिले में साइबर ठगों के विरुद्ध आपरेशन इंडगेम चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिलने पर साइबर दक्षिण थाना पुलिस की टीम ने सोहना की फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-21, 22 छापेमारी की।

धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज

यहां दोनों फ्लैटों से चार महिलाओं समेत 20 लोगों को पकड़ा गया। ये सभी गुजरात, बंगाल, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ थाने में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया।

पूछताछ में पता चला अहमदाबाद निवासी महेंद्र बजरंग सिंह इस कॉल सेंटर का मैनेजर था। यह अपने साथियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर मई 2024 से दो फ्लैटों में कॉल सेंटर चला रहा था। यहां से 16 लैपटाप व 25 मोबाइल फोन तथा 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।

ऐसे करते थे ठगी

पूछताछ में पता चला कि ये लोग वेंडर के माध्यम से दूसरे देश के नागरिकों के कंप्यूटर में पाप-अप यानी विज्ञापन भेजते थे। इसमें टोल फ्री नंबर होता था। नागरिकों द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर वीओआइपी एप के माध्यम से कॉल इनके कॉल सेंटर पर आती थी।

ये लोग खुद को नामी कंपनी का टेक्नीशियन बताते थे। समस्या दूर करने के लिए उनके सिस्टम में अल्ट्रा व्यूवर एप डाउनलोड करवा कर रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते।

हैकर द्वारा उनका कंप्यूटर हैक करने की बात कहकर व समस्या को दूर करने के नाम पर सौ से पांच डालर तक के गिफ्ट कार्ड ले लेते थे। इसके बाद दूसरे देशों में बैठे अन्य साथियों से गिफ्ट कूपन को क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांसफर करवा लेते थे।

ये आरोपित किए गए गिरफ्तार

  • गुजरात के अहमदाबाद निवासी महेंद्र बजरंग सिंह
  • बंगाल के दार्जिलिंग निवासी आशीष ओझा
  • मणिपुर के चुराचांदपुर निवासी मिनलुन
  • इंफाल निवासी विखोमबोउ चवांग व मिनबैते
  • सेनापति निवासी अमोर अबोनमई व अथिहरी लाेहड़ी
  • कांगपोकपी निवासी लबोई
  • नागालैंड के पेरेन निवासी विदानवांग व नामचुंबो
  • किफिने निवासी माओबे, जिला फेक निवासी महिला अचेले
  • मिजोरम के लुंगलेई
  • महिला के. लालबिक्जुअली, जम्मू के उधमपुर निवासी श्रेया, रामबन
  • उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मनीष, दिल्ली के तिलक नगर
  • निवासी मोनू कुमार, नेपाल निवासी रमेश गुरुंग व विनोद शर्मा, शिव बहादुर थापा

इस साल पकड़े गए कॉल सेंटर

  • 6 जुलाई 2024: सेक्टर 49 आइटी पार्क से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 15 लोग गिरफ्तार
  • 5 जुलाई 2024 : सेक्टर 55 स्थित मकान से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, चार गिरफ्तार
  • 21 जून 2024 : उद्योग विहार फेस पांच से छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 14 गिरफ्तार
  • 20 जून 2024 : सेक्टर 18 में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 11 गिरफ्तार
  • 20 जून 2024 : पालम विहार में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 8 गिरफ्तार
  • 27 अप्रैल 2024 : सेक्टर 31 स्थित मकान से तीन लोगों को पकड़ा गया, ये लोगों को फोन कर धोखाधड़ी करते थे
  • 8 अप्रैल 2024 : सेक्टर 56 स्थित एक मकान से चार लोगों को पकड़ा गया, जों लोगों से धोखाधड़ी करते थे

पिछले साल पकड़े गए कॉल सेंटर

  • 2 जून 2023 : सेक्टर 67 में अंसल एपीआइ एसेंसिया के एक फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, सात आरोपित गिरफ्तार
  • 3 जून 2023 : सेक्टर 84 के ओ ब्लाक में एक फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 10 आरोपित गिरफ्तार
  • 8 जून 2023 : सेक्टर 49 के यूनीवर्सल ट्रेड टावर के सेकेंड फ्लोर से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, 15 गिरफ्तार
  • 6 जुलाई 2023 : सेक्टर 47 स्थित एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, पांच गिरफ्तार
  • 15 जुलाई 2023 : सेक्टर 27 में एक मकान के थर्ड फ्लोर से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, पांच गिरफ्तार
  • 28 जुलाई 2023 : सेक्टर 57 के सुशांत लोक फेस तीन स्थित एक फ्लैट से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 12 गिरफ्तार
  • 21 नवंबर 2023: डीएलएफ फेस तीन के एस ब्लॉक स्थित एक मकान से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, 12 गिरफ्तार
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर