Move to Jagran APP

Gurugram: द्वारका एक्सप्रेस-वे को दिया जा रहा फाइनल टच, उपायुक्त आज करेंगे निरीक्षण

निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव निरीक्षण करेंगे। निर्माण कार्यों की जानकारी देने के लिए उनके साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के स्थानीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपायुक्त पूरे गुरुग्राम भाग का दौरा करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 09 May 2023 01:21 AM (IST)
Hero Image
द्वारका एक्सप्रेस-वे को दिया जा रहा फाइनल टच, उपायुक्त आज करेंगे निर्माणाधीन निरीक्षण
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव निरीक्षण करेंगे। निर्माण कार्यों की जानकारी देने के लिए उनके साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के स्थानीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपायुक्त पूरे गुरुग्राम भाग का दौरा करेंगे। वह इस दौरान विशेष रूप से सुरक्षात्मक कमियों के बारे में पड़ताल करेंगे।

खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसे दो भागों में बांटा गया है। इनमें से गुरुग्राम भाग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। फाइनल टच देने का काम चल रहा है।

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों विधिवत शुभारंभ कराने की तैयारी चल रही है। लोगों की मांग को देखते हुए विधिवत शुभारंभ से पहले एक्सप्रेस-वे को चालू करने पर एनएचएआई विचार चल रहा है। चालू करने से पहले सुरक्षा के ऊपर ध्यान देना आवश्यक है।

संभवत इसी को ध्यान में रखकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव मंगलवार को पूरे गुरुग्राम भाग का निरीक्षण करेंगे। वह खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक बनाए गए फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का भी निरीक्षण करेंगे। इसका निर्माण द्वारका एक्सप्रेस-वे, सदर्न पेरिफेरल रोड और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए किया गया है। इसके चालू होते ही टोल प्लाजा के नजदीक रांग साइड वाहनों का चलना बंद हो जाएगा।

बैरिकेड्स हटाकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंच रहेरविवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के बाद जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इसके बाद भी सोमवार को एक्सप्रेस-वे पर कुछ वाहन दौड़ते नजर आए। वाहन चालक खुद ही बैरिकेड्स को हटाकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंच रहे हैं।

इसे देखते हुए निर्माण कंपनी एलएंडटी ने गुरुग्राम पुलिस से सहयोग मांगा है। बता दें कि रविवार सुबह सेक्टर-36 इलाके में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में एक की मौत जबकि पांच लोग घायल हो गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।