Chetan Chauhan Passed way: पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चौहान ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस
मेदांता अस्पताल में किडनी संबधित बीमारी का इलाज के लिए भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और यूपी के नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 16 Aug 2020 06:04 PM (IST)
गुरुग्राम [अनिल भारद्वाज]। मेदांता अस्पताल में किडनी संबधित बीमारी का इलाज के लिए भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने शाम सवा चार बजे अंतिम सांस ली।
तबियत खराब होने के बाद मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्तीतबियत बिगड़ने पर शुक्रवार शाम को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। रविवार सुबह उनके संबंधी मुकुल से जानकारी मिली थी कि चौहान की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन शाम को उनकी तबीयत से फिर से बिगड़ गई। तमाम प्रयास के बाद भी मेदांता के डॉक्टर उनको बचा नहीं सके।
राजनीतिक कैरियर रहा शानदारचेतन चौहान उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा नौगांवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। पहले वह सांसद भी रह चुके थे। इससे पहले वह कोरोना से भी संक्रमित हुए थे जिसके चलते उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित पीजीआइ में भर्ती कराया गया था।
पहला टेस्ट 25 दिसंबर 1969 को खेला थाचौहान के क्रिकेट कैरियर पर नजर डाली जाए तो 1969 से 81 तक भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 7 एक दिवसीय मैच खेले। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 25 दिसंबर 1969 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला और 13 मार्च 1981 को अपना अंतिम टेस्ट मैच भी न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला था। चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए थे और 2 विकेट भी हासिल करने के साथ 16 अर्ध शतक लगाए। उनकी 97 रनों की पारी उच्च स्कोर की पारी रही थी। सात एक दिवसीय मैच में 21.85 की औसत से 153 रन और 46 अधिकतम स्कोर रहा। चौहान ने अपना पहला एक दिवसीय मैच 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेला था।
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।