Move to Jagran APP

हरियाणा में कांग्रेस का झटका, पूर्व मंत्री रहे राव धर्मपाल का निधन; भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया शोक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे राव धर्मपाल का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

By Jp YadavEdited By: Updated: Tue, 27 Apr 2021 07:26 AM (IST)
Hero Image
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे राव धर्मपाल की फाइल फोटो।
गुरुग्राम [आदित्य राज]। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से बुरी खबर आ रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे राव धर्मपाल का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। गुरुग्राम के मेदांता में इलाज पूरी होने के बाद वह सेक्टर 15 पार्ट दो स्थित अपने मकान में रह रहे थे। रविवार फिर उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर मेदांता अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वह सोहना विधानसभा क्षेत्र से तीन बार एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक रहे। वर्ष 1991 से 1996 के दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री रहे। उनके निधन पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है- ' राव धर्मपाल के रूप में उन्होंने अपना एक कर्मठ सहयोगी खो दिया।'

वहीं, गुरुग्राम में सोमवार को 3555 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और सात मरीजों की मौत हुई। 10047 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें सात हजार आरटीपीसीआर जांच की गई। करीब 20 से 22 हजार से अधिक जांच रिपोर्ट पें¨डग है। जिले में सोमवार को 23 मीट्रिक ऑक्सीजन उपलब्ध हुई।

कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। इस वक्त जिला में 27,318 कोरोना सक्रिय मरीज है। 26,137 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सोमवार को सात कोरोना मरीजों की मौत हुई और 3,555 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले। 1,316 मरीज स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग टीम ने सोमवार को 100047 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। अभी तक गुरुग्राम में 11,72,129 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,839 हो चुकी है और 79,085 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 436 मरीजों की मौत हुई है।

शहरी इलाके में हो रही है मौत

12 दिनों में 65 लोगों की मौत हुई है इसमें 90 प्रतिशत से अधिक लोग शहरी इलाके हैं । इसी तरह मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहरी इलाके से अधिक है। शहरी इलाके के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के साधन अधिक अपनाने की जरूरत है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।