Golden Jagannath Temple: गुरुग्राम में विश्व के पहले स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर का शिलान्यास, पांच साल में बनकर तैयार होगा
गुरुग्राम के सेक्टर 15 में विश्व के पहले स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर का शिलान्यास किया गया है। यह दिव्य मंदिर युवाओं में सनातन सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को फैलाने के प्रति श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ की समर्पण भावना का प्रतीक है।
By Vinay TrivediEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 15 में विश्व के पहले स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर का शिलान्यास किया गया है। यह दिव्य मंदिर युवाओं में सनातन सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को फैलाने के प्रति श्रीश्री जगन्नाथ सेवा संघ की समर्पण भावना का प्रतीक है।
भारतीय नैतिकता की पोषण स्थली है- सुरेश जैन
शिलान्यास समारोह में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन सचिव और आरएसएस के प्रचारक सुरेश जैन को मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दिव्य पहल सिर्फ पत्थर और सोने का निर्माण नहीं है, बल्कि सनातन मूल्यों और भारतीय नैतिकता की पोषण स्थली भी है।
121 करोड़ रुपये होगी लागत
मंदिर के अध्यक्ष एपी मलिक ने बताया कि 121 करोड़ रुपये की लागत से यह मंदिर पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन बलराम पानी, निवर्तमान मेयर मधु आजाद, आइएएस धर्मेंद्र सिंह, ओडिशा भाजपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष समीर मोहंती, प्रिंसिपल कमीशनर आफ आइटी दिल्ली प्रफुल्ल कुमार प्रस्ती, बीकानेरवाला के संस्थापक नवरतन अग्रवाल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते वैभव शास्त्री व अन्य लोग मौजूद रहे।यह भी पढ़ें- Ram Mandir Update: घोषित हुई राम लला के दर्शन की तारीख, इस दिन कर सकते है आम श्रद्धालु दर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।