Gurugram Fire News: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, चार लोग जिंदा जले
Gurugram Fire News गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें चार लोगों की जलकर मौत हो गई। सभी बिहार के रहने वाले थे और गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-10 के सरस्वती एनक्लेव में देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में चार युवक जिंदा जल गए। दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाकर चारों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान नूर आलम (26), मुस्ताक (22) और सहिल के रूप में हुई, जो बिहार के रहने वाले थे और गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे। इनमें एक 17 साल का अमन भी है, जो 10वीं का छात्र था। वे इस मकान में किराए से रहते थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सोते समय लगी आग, कमरा धुआं से भरा
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 12:15 बजे की है। सेक्टर-10ए थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि घर की पहली मंजिल पर आग लग गई, जहां चार लोग सो रहे थे। आग फैलने से पूरा कमरा धुएं से भर गया और सभी लोग जिंदा जल गए।दमकल ने बुझाई आग
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।