कमिश्नर की डीपी लगाकर जालसाजों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भेजा वॉट्सऐप मैसेज, साइबर पुलिस जांच में जुटी
एक बार फिर से पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की वॉट्सऐप पर डीपी लगाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मैसेज भेजा गया। फर्जी मैसेज होने की आशंका पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला ने फौरन ही पुलिस आयुक्त से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना ईस्ट में केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला सोमवार दोपहर सेक्टर 56 में ड्यूटी पर तैनात थीं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एक बार फिर से पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की वॉट्सऐप पर डीपी लगाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मैसेज भेजा गया। फर्जी मैसेज होने की आशंका पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला ने फौरन ही पुलिस आयुक्त से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना ईस्ट में केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंदू बाला सोमवार दोपहर सेक्टर 56 में ड्यूटी पर तैनात थीं। इसी दौरान उनके वॉट्सऐप पर एक नंबर से मैसेज आया। इस नंबर की डीपी में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा का फोटो लगा हुआ था। मैसेज की लिखावट ठीक न होने पर उन्हें फर्जी नंबर होने की आशंका हुई।
इसके बाद वह फौरन पुलिस आयुक्त से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंची। यहां जानकारी होने के बाद उन्होंने साइबर थाना ईस्ट में साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दी है। थाना पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले 26 नवंबर 2023 को भी पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की फोटो वॉट्सऐप प्रोफाइल पर लगाकर डीसीपी ईस्ट से गिफ्ट कूपन मांगने का मामला सामने आया था। इसकी शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।