G20 Sherpa Meet: शेरपा बैठक आज से गुरुग्राम में शुरू, दिल्ली के सम्मेलन में रखी जाएगी निष्कर्षों की रिपोर्ट
जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Delhi) के अंतर्गत चौथी शेरपा बैठक का आगाज रविवार से आइटीसी ग्रैंड भारत होटल मेें होगा। यह सात सितंबर तक चलेगा। इसमें सभी देशों के शेरपा के साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधित प्रतिनिधि शामिल होंगे। चर्चा से जो निष्कर्ष निकलेंगे उनकी रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली में आठ से दस सितंबर तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में रखी जाएगी।
By Aditya RajEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 12:09 PM (IST)
गुरुग्राम/नूंह, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Delhi) के अंतर्गत चौथी शेरपा बैठक का आगाज रविवार से आइटीसी ग्रैंड भारत होटल मेें होगा। यह सात सितंबर तक चलेगा। इसमें सभी देशों के शेरपा के साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधित प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में अब तक हुई बैठकों के बारे में चर्चा की जाएगी।
चर्चा से जो निष्कर्ष निकलेंगे, उनकी रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली में आठ से दस सितंबर तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में रखी जाएगी। इस वजह से इस बार की शेरपा बैठक सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह से ही प्रतिनिधि पहुंचने शुरू हो गए हैं। रविवार सुबह आठ बजे तक सभी प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है। एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों का हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराते हुए कलाकार स्वागत कर रहे हैं।
सबसे पहले उन्हें तिलक लगाया जा रहा है। इसके बाद विशेष सुरक्षा घेरा के साथ प्रतिनिधियों को होटल तक पहुंचाया जा रहा है। कुल 176 प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। इनमें से 45 प्रतिनिधियों के रहने की व्यवस्था होटल हयात में की गई है। तावडू में एक अन्य होटल लेमन ट्री में भी कुछ प्रतिनिधियों की व्यवस्था की गई है। अधिकतर प्रतिनिधि आइटीसी ग्रैंड भारत होटल में रहेंगे।
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आइटीसी ग्रैंड भारत होटल तक अभूतपूर्व सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे से लेकर होटल तक ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी तय की गई है। सादे लिबास में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर प्रतिनिधियों का काफिला एक मिनट के लिए भी नहीं रूके इसके लिए दो लेन रिजर्व कर दी गई है। यही नहीं टोल प्लाजा के दोनों तरफ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।बैठक की वजह से भरे गए सड़कों के गड्ढे
शेरपा बैठक की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे के रामपुरा फ्लाईओवर के सामने से लेकर आइटीसी ग्रैंड भारत होटल तक की सड़क ही नहीं, बल्कि आसपास की सड़कों के गड्ढे भर दिए गए। खासकर रामपुरा से लेकर होटल तक की सड़क की कारपेटिंग करने से इलाके के लोग काफी खुश हैं। पूरे रूट पर लाइट की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी समय आने-जाने में परेशानी न हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।