G20 Summit: आठ से 10 सितंबर तक गुरुग्राम में रहेंगे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति, 24 घंटे मेडिकल इमरजेंसी घोषित
G20 Summit in Delhi जी20 को लेकर गुरुग्राम में 24 घंटे मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साउथ कोरिया के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के लिए इमरजेंसी की स्थिति में ब्लड थियेटर सहित अन्य चीजों की व्यवस्थाएं की गई हैं। जितने भी विदेशी मेहमान आयेंगे उनके लिए इमरजेंसी की स्थिति में गुरुग्राम के प्रमुख अस्पतालों में बेड और वार्ड आरक्षित किए हैं।
By Edited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 08 Sep 2023 03:12 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। जी20 को लेकर गुरुग्राम में 24 घंटे मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साउथ कोरिया के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के लिए इमरजेंसी की स्थिति में ब्लड, थियेटर सहित अन्य चीजों की व्यवस्थाएं की गई हैं। जितने भी विदेशी मेहमान आयेंगे, उनके लिए इमरजेंसी की स्थिति में गुरुग्राम के प्रमुख अस्पतालों में बेड और वार्ड आरक्षित किए हैं।
डाक्टरों को कांफ्रेंस काल पर 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दो एंबुलेंस की अलग से व्यवस्था की है, जो हर समय आपातकालीन उपकरणों के साथ अलर्ट मोड पर रहेगी।
दिल्ली में नौ एवं 10 सितंबर को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए साउथ कोरिया के राष्ट्रपति गुरुग्राम के होटल ओबेराय में आठ से 10 सितंबर तक रहेंगे। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सरकारी के साथ ही गैर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। मेहमानों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर अलग-अलग अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डाक्टरों की उपचार के दौरान वहां पर तैनाती भी रहेगी। मेदांता और नारायणा अस्पताल को पूर्ण रूप से इमरजेंसी सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों अस्पतालों मेें सम्मेलन को देखते हुए 15 से ज्यादा स्टाफ की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा फूड सैंपलिंग के लिए भी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नारायणा को बनाया सेफ अस्पताल
सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि नारायणा अस्पताल को सेफ अस्पताल बनाया गया है। यहां के डाक्टर 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। यहां एक थियेटर राष्ट्रपति और उनके साथ आने वाले प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग रूम आरक्षित किए गए है। एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी।मेदांता को बनाया इंफिनिटी सेंटर
सीएमओ के अनुसार मेदांता को इंफिनिटी सेंटर बनाया गया है। इस अस्पताल डाक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। यहां भी एक थियेटर राष्ट्रपति और उनके साथ आने वाले प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग रूम आरक्षित किए गए हैं। मेदांता के सभी सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टर फोन पर सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।