Gurugram Violence: उपद्रवियों ने मीट की दुकान में लगाई आग, लांगड़ा गांव तक पहुंचे नूंह हिंसा के शोले
नूंह हिंसा को हुए 12 दिन हो गए हैं लेकिन इसकी लपटें अभी भी थमी नहीं हैं। कहीं न कहीं लगातार छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को ही खबर आई है कि गुरुग्राम के गांव लांगड़ा तक हिंसा की आग पहुंच गई है। यहां कुछ उपद्रवियों ने एक मीट की दुकान जला दी। आग लगने के चलते दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Sat, 12 Aug 2023 08:54 AM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम के गांव लांगड़ा में भी पहुंच गई है। गौरतलब है कि कुछ उपद्रवियों ने यहां एक मीट की दुकान में आग लगा दी। इससे सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकानदार सिकंदर की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सिकंदर का आरोप है कि धार्मिक दंगों के चलते उनकी दुकान में आग लगाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।