PM Oath taking Ceremony: लगातार तीसरी बार मंत्री बनेंगे राव इंद्रजीत सिंह! शपथ ग्रहण के लिए पहुंचा फोन
लोकसभा में छह बार पहुंचने वाले प्रदेश के पहले राजनेता Rao Inderjit Singh इस बार भी मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बन सकते हैं। नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राव इंद्रजीत सिंह के पास फोन कॉल आई है। इस लोकसभा चुनाव में 80 हजार से भी अधिक मत से जीतकर भाजपा से हैट्रिक लगाने के साथ-छह बार वह सांसद बन चुके हैं।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भाजपा के टिकट पर गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले राव इंद्रजीत सिंह लगातार तीसरी बार मंत्री बन सकते हैं। नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राव इंद्रजीत सिंह के पास फोन कॉल आई है। राव ने इस बार जीत हासिल कर न केवल हैट्रिक लगाई बल्कि कुल मिलाकर छह बार जीत हासिल करने वाले प्रदेश के पहले नेता बनें।
लगातार पांचवीं बार बनेंगे मंत्री!
राव इंद्रजीत सिंह अगर मंत्री बनते हैं तो वह कुल मिलाकर लगातार पांचवीं बार मंत्री बनने वाले सांसद होंगे। भाजपा सरकार से पहले वह कांग्रेस सरकार में लगातार दो बार मंत्री बने थे। इतने लंबे समय तक लगातार कुछ ही नेता मंत्री रहे होंगे। हरियाणा में कोई नेता लगातार पांच बार राव के अलावा संसद भी नहीं पहुंचा है।
Gurgaon: राव इंद्रजीत ने जीत का मारा सिक्सर, पर बब्बर ने खुलकर खेलने नहीं दिया; कांग्रेस ने बिछाई थी ये सियासी पिचLok Sabha Election 2024: इतने करोड़ रुपये है राव इंद्रजीत सिंह की संपत्ति, जानिए पांच साल में कितनी बढ़ी सलाना आय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।