Gurugram: दर्दनाक सड़क हादसों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 4 की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बीते 24 घंटों में गुरुग्राम के अलग-अलग थानों क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक 34 वर्षीय साफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मामले में भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Vinay TrivediEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 14 Oct 2023 01:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बीते 24 घंटों में गुरुग्राम के अलग-अलग थानों क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मामले में भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण को सड़क पार करने के दौरान एक ट्रक ने कुचल दिया। पिता रोहताश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मौके से ट्रक को जब्त कर लिया।
पिता ने बताया कि प्रवीण आईएमटी मानेसर स्थित कंपनी में कांट्रेक्ट पर काम करते थे। प्रवीण शुक्रवार दोपहर कंपनी के काम से गए थे। घर वापस आते समय सेक्टर तीन में ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए प्रवीण को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। प्रवीण की शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं।
वहीं, डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र के ब्रिस्टल चौक पर बीती रात साढ़े आठ बजे हरियाणा रोडवेज की फरीदाबाद डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 42 वर्षीय संजीत की मौत हो गई। संजीत मूल रूप से बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले थे और आठ वर्षों से डीएलएफ फेस एक स्थित एक कंपनी में काम करते थे।
पुलिस के अनुसार, संजीत बाइक से निजी काम से ब्रिस्टल चौक जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई फरीदाबाद डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। आसपास के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए, यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने बताया कि जीजा सुभाष सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपित चालक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर रोडवेज जीएम को पत्र लिखा गया है।
यह भी पढ़ें: Gurugram: सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, गुरुग्राम के इस रोड पर राहगीरों के लिए सफर है मुश्किल
दूसरी ओर सोहना के गांव सांचोली में सड़क पार करने के दौरान 12 वर्षीय बच्चे को पलवल की तरफ से आ रही टाटा 407 गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सांचोली निवासी जावेद ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार सुबह 11 बजे सांचोली अड्डे पर बैठे थे, इसी दौरान उनका भतीजा 12 वर्षीय रिजवान सड़क पार कर रहा था।
देखते-ही-देखते पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने रिजवान को रौंद दिया। वह रिजवान को निजी अस्पताल ले गए, यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सोहना सदर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मौके से गाड़ी जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।