Move to Jagran APP

गुरुग्राम में बारिश से हालात खराब: 10 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल, दफ्तरों के लिए WFH की एडवाइजरी जारी

Gurugram Schools Close मौसम विभाग ने गुरुग्राम में रविवार को दिन भर जारी वर्षा के बाद सोमवार को भी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके चलते जिला प्रशासन ने सोमवार को निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले डीएवी प्रबंधन ने खुद से ही सोमवार को अवकाश होने की सूचना दी थी।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 09 Jul 2023 08:58 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते सड़कें तालाब बन गईं।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। मौसम विभाग ने गुरुग्राम में रविवार को दिन भर जारी वर्षा के बाद सोमवार को भी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके चलते जिला प्रशासन ने सोमवार को निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले डीएवी प्रबंधन ने खुद से ही सोमवार को अवकाश होने की सूचना दी थी।

वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी

शहर में लगातार हो रही वर्षा से हुए जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। प्रशासन ने कारपोरेट समूहों को वर्क फ्रॉम होम की एडवाजरी जारी की है।

डीसी निशांत कुमार यादव ने रविवार को जलभराव वाले क्रिटिकल प्वाइंट्स का दौरा किया और जलनिकासी से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जलनिकासी से जुड़े विभागों जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारी भी साथ रहे।

डीसी ने राजीव चौक, मेदांता रोड, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, बादशाहपुर ड्रेन, एनएच-48 पर नरसिंहपुर, सेक्टर-10 आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस बार जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की थी।

इसके चलते गुरुग्राम में जलभराव वाले 114 क्रिटिकल प्वाइंट्स की पहचान की गई थी। इन स्थानों पर जल निकासी के लिए एचसीएस स्तर के 16 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। हर अधिकारी को छह से सात स्थानों की जिम्मेदारी मिली थी।

प्रशासन की सक्रियता के चलते ही रविवार दोपहर के बाद अधिकतर अंडरपास यातायात के लिए खोल दिए गए थे और एनएच 48 के मेन कैरिज वे पर पानी जमा नहीं होने दिया गया। जिन सड़कों पर अधिक जलभराव हुआ, वहां से ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया गया। रविवार अल सुबह से जारी वर्षा के बावजूद निकासी का कार्य दिन भर जारी रहा।

डीसी ने निरीक्षण के बाद जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी वर्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। इसके चलते प्रशासन ने सभी सिविक एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा। गुरुग्राम में जितने भी जलभराव के संवेदनशील स्थान थे वहां पर निकासी के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे, लेकिन भारी वर्षा के चलते जलभराव की स्थिति बनी।

उन्होंने बताया कि वर्षा के थमते ही निकासी का कार्य तेज कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वर्षा लगातार जारी है ऐसे में घरों से बाहर न निकलें। केवल बेहद जरूरी कार्य हो तभी सड़क पर निकलें।

उन्होंने गुरुग्राम में कार्यरत कारपोरेट समूहों को भी परामर्श दिया कि सोमवार को अपने स्टाफ को वर्क फ्राम होम की सलाह दें, ताकि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम रहे और निकासी व मरम्मत का कार्य सुचारू ढंग से हो पाए। इस अवसर पर गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, विजय यादव, जीएमडीए के एक्सईएन विक्रम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।