Gurugram Crime: मॉर्निंग वॉक के लिए निकली बुजुर्ग महिला, पीछे से आए वाहन ने पहले मारी टक्कर; फिर सिर के ऊपर से गुजर गया पहिया
गुरुग्राम सेक्टर-9 में आज सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक बुजुर्ग महिला को पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। यही नहीं वाहन चालक ने बुजुर्ग महिला के सिर के ऊपर वाहन चढ़ा दिया। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम सेक्टर-9 थाना क्षेत्र में सेक्टर-9 मार्केट के पीछे वाली सड़क पर मॉर्निंग वॉक के लिए गई बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीछे से आया वाहन सिर से गुजर गया
पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय महिला सावित्री देवी शुक्रवार सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। जब वह सेक्टर-9 मार्केट के पीछे वाली सड़क पर टहल रही थीं, इसी दौरान पीछे से आए वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।जांच के दौरान यह पता चला कि वाहन का पहिया उनके सिर से गुजर गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है।
मृतका के बेटे ने की कड़ी सजा की मांग
जल्द ही आरोपित वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा। सावित्री देवी के बेटे सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी मां नियमित रूप से सुबह घूमने के लिए जाती थीं।पुलिस की सूचना पर वह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृत महिला की पहचान अपनी मां के रूप में की। उन्होंने वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।