Move to Jagran APP

Gurugram: कार पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मियों से हाथापाई, बचाने के लिए SI को दिखानी पड़ी पिस्तौल

पार्किंग को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से लोगों ने हाथापाई की। बचाव के लिए सब इंस्पेक्टर करतार सिंह को सर्विस रिवाल्वर दिखानी पड़ी। फिर सभी शांत हुए। करतार सिंह की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 13 Feb 2023 11:50 PM (IST)
Hero Image
कार पार्किंग को लेकर पुलिसकर्मियों से हाथापाई, बचाने के लिए SI को दिखानी पड़ी पिस्तौल
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। पार्किंग को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से लोगों ने हाथापाई की। बचाव के लिए सब इंस्पेक्टर करतार सिंह को सर्विस रिवाल्वर दिखानी पड़ी। फिर सभी शांत हुए। करतार सिंह की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

संजय ग्राम में रह रहीं रुचि के घर के सामने पड़ोस में रह रहे दीपक ने अपनी कार 15 दिनों से खड़ी कर रखी थी। रविवार को उन्होंने कार हटाने के लिए कहा कि दीपक ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दीं। इस बारे में रुचि ने सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत की।

मामला सुलझाने के लिए कार हटाने को कहा

मौके पर हेड कांस्टेबल गजेंद्र पहुंचे और मामले को सुलझाने के लिए आरोपित से कार हटाने को कहा। जब उसने कार नहीं हटाई तो गजेंद्र ने इस बारे में सब इंस्पेक्टर करतार सिंह को सूचना दी। करतार सिंह सिपाही प्रवीण के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें आरोपित दीपक, निशांत सहित उसके परिवार के लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दीं।

...फिर शुरू कर दी हाथापाई

इसके बाद आरोपितों ने व्हीलचेयर पर बैठे अपने पिता बलजीत को नीचे गिराते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घर की महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों को चोट मारी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई Expressway पर कैमरा लगे रहे NHAI के कर्चमारी को बाइक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

जब सब इंस्पेक्टर ने देखा कि सभी मानने वाले नहीं हैं फिर उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर दिखाई। इधर, रुचि की शिकायत पर भी आरोपितों के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।