Nuh Violence: कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिन के लिए भेजा जेल, क्राइम ब्रांच ने चार दिन की पूछताछ के बाद किया था पेश
पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में चार दिन से पुलिस रिमांड पर चल रहे मोनू मानेसर को बुधवार दोपहर पटौदी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया। क्राइम ब्रांच ने रिमांड के दौरान मोनू की निशानदेही पर लाइसेंसी राइफल चार कारतूस दो खाली खोल व एक बुलेट प्रूफ गाड़ी स्कार्पियो बरामद की।
By Vinay TrivediEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 07:27 PM (IST)
संवाद सहयोगी, पटौदी (गुरुग्राम)। पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में चार दिन से पुलिस रिमांड पर चल रहे मोनू मानेसर (Monu Manesar) को बुधवार दोपहर पटौदी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया।
क्राइम ब्रांच ने रिमांड के दौरान मोनू की निशानदेही पर लाइसेंसी राइफल, चार कारतूस, दो खाली खोल व एक बुलेट प्रूफ गाड़ी स्कार्पियो बरामद की।
रिमांड के दौरान आरोपित मोनू मानेसर से पुलिस पूछताछ में पता चला कि छह फरवरी 2023 को वह अपने साथियों सहित पटौदी निवासी राकेश के घर गया था। यहां पर पटौदी के ललित ने बताया कि एक पक्ष के लोग यहां दूसरे पक्ष को तंग करते हैं और वो आने वाले हैं तब मोनू ने भी पटौदी निवासी सुल्ली उर्फ सुनील को फोन करके बुला लिया।
कुछ देर बाद सामने वाले पक्ष के लोग वहां आ गए और उन लोगों ने राकेश के घर पर पथराव कर दिया। इसमें उसके घर के शीशे टूट गए। जब घर में मौजूद लोगों ने बाहर आकर देखा तो दूसरे पक्ष के लोग वहां खड़ी गाड़ियों को भी लाठी डंडों से तोड़ रहे थे तथा गोली की भी आवाज सुनाई दी।
मोनू मानेसर (Monu Manesar) के पक्ष के लोगों ने भी इसकी लाइसेंसी राइफल 315 बोर से हवाई फायर किए तथा इसकी पिस्तौल से भी एक-दो फायर किए गए।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो कॉल की क्या है सच्चाई? गुरुग्राम पुलिस मोनू मानेसर से उगलवाएगी राज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।