हत्या का दोषी पैरोल पर आया बाहर, मृतक के भाई ने दोस्तों संग कुल्हाड़ी से काट डाला; कोर्ट ने चार को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
हत्या के मामले में दोषी को पैरोल के छठे दिन ही कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने के मामले में जिला अदालत ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही अदालत ने विकास गौरव मुकेश और नवीन को 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दोषी नवीन पर आर्म्स एक्ट में भी दोषी पाने पर कुल 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
By Edited By: GeetarjunUpdated: Wed, 08 Nov 2023 07:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हत्या के मामले में दोषी को पैरोल के छठे दिन ही कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने के मामले में जिला अदालत ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही अदालत ने विकास, गौरव, मुकेश और नवीन को 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
दोषी नवीन पर आर्म्स एक्ट में भी दोषी पाने पर कुल 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह आदेश अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार दीवान की अदालत ने बुधवार को दिया है। इस मामले में अदालत ने दो आरोपितों को बरी किया है।
दोषियों ने आठ जून 2017 को पटौदी थाना क्षेत्र के गांव खेतियावास में योगेश की उसकी पत्नी के सामने हत्या की थी। पत्नी की शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
गांव के शख्स की हत्या में काट रहा था सजा
गांव खलीलपुर निवासी मंजू ने पुलिस को बताया था कि उसके पति योगेश गांव के ही राहुल की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा के तहत भोंडसी जेल में बंद थे। वह तीन जून 2017 को पैरोल पर बाहर आए थे। आठ जून 2017 को वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर खेत की तरफ जा रहे थे।
मृतक के भाई ने दोस्तों संग की हत्या
इसी दौरान गाड़ी में सवार मृतक राहुल का भाई रवि, नवीन, विकास, मुकेश उर्फ मुना और प्रदीप आकर कहने लगे की वह राहुल की मौत का बदला लेंगे। डर के कारण पति मोटरसाइकिल को तेज भगाने लगा। इसी दौरान आरोपितों ने गाड़ी से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद पति बचने के लिए ओमप्रकाश की घर की छत पर चढ़ गए।कुल्हाड़ी से किया हमला
पत्नी का आरोप था कि प्रदीप और विकास ने उसके पति का हाथ पकड़ा और रवि और नवीन ने कुल्हाड़ी से पति पर हमला करना शुरू कर दिया था। मुन्ना ने पीड़िता पर बंदूक तानते हुए धमकी दी की बचाने की कोशिश की तो तुझे भी मार देंगे। वह अपनी पति पर होते हमले को देखकर बेहोश हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।