Move to Jagran APP

Gurugram Crime: साइबर सिटी में गो-तस्करों ने फिर मचाया आतंक, गायों को जबरन उठाया; पीछा करने पर फेंके पत्थर

गुरुग्राम में कानून सख्त बनाए जाने के बाद भी गो-तस्करों पर लगाम नहीं लग रहा है। गो-तस्कर बेखाैफ हैं। साइबर सिटी में कहीं से भी गायों को उठाने का प्रयास करते हैं। पीछा करने पर पत्थर फेंकते हैं। फायरिंग करते हैं। रविवार देर रात भी गो-तस्करों ने आतंक मचाया।

By Aditya RajEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Mon, 16 Jan 2023 04:29 PM (IST)
Hero Image
शिकायत के आधार पर सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपितोें की तलाश शुरू कर दी है।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। कानून सख्त बनाए जाने के बाद भी गो-तस्करों पर लगाम नहीं लग रहा है। गो-तस्कर बेखाैफ हैं। साइबर सिटी में कहीं से भी गायों को उठाने का प्रयास करते हैं। पीछा करने पर पत्थर फेंकते हैं। फायरिंग करते हैं। रविवार देर रात भी गो-तस्करों ने आतंक मचाया। गायों को उठाने के लिए शहर के बीचोंबीच स्थित खांडसा मंडी पहुंच गए। पिकअप में गायों को डालकर आराम से जा रहे थे। जब बजरंग दल और काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की टीम ने पीछा करना शुरू किया तो पत्थरबाजी शुरू कर दी।

फेंके गए 100 से अधिक पत्थर

इस दौरान 100 से अधिक पत्थर फेंके। फायरिंग करने की आवाज भी सुनाई दी। रास्ते में दो गायें गिरा दीं। आठ किलोमीटर दूर सेक्टर-9ए इलाके में पिकअप तब रुकी, जब आगे का रास्ता गो-तस्करों को नहीं दिखा। मौके पर पिकअप छाेड़कर भाग पांच भागने में सफल रहे। केवल एक को ही बजरंग दल और काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की टीम पकड़ने में कामयाब रही। उसकी पहचान नूंह जिले में गांव रेहना के रहने वाले शाहिद के रूप में की गई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपितोें की तलाश शुरू कर दी है।

बजरंग दल से संबंधित गोरक्षा दल के प्रांत संयोजक माेनू मानेसर को रविवार देर रात सूचना मिली कि खांडसा मंडी से गो-तस्कर गायों को उठाकर नूंह ले जाने वाले हैं। इस बारे में काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की गुरुग्राम टीम को सूचना दी गई। टीमें मंडी के नजदीक अपनी-अपनी गाड़ी से पहुंचीं। लगभग तीन बजे एक पिकअप मंडी की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पीछा शुरू किया तो गो-तस्कर पत्थर फेंकने लगे।

गो-तस्कर मंडी से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से होते हुए राजीव चौक पहुंचे। राजीव चौक से कोर्ट की तरफ मुड़ गए। सोहना चौक से भूतेश्वर मंदिर की तरफ मुड़े। आगे खांडसा रोड स्थित एसडी स्कूल से चार-आठ मरला की तरफ मुड़ गए। अंदर ही अंदर गलियों से होते ही न्यू कालोनी इलाके में पहुंच गए।

इस दौरान रास्ते के किनारे खड़े कई वाहनों में टक्कर भी मारी। न्यू कालाेनी में पेट्रोल पंप के सामने से होते हुए बसई रोड पर पहुंच गए। बसई रोड पर टीमों की गाड़ियों को रोकने के लिए दो गायें सड़क पर गिरा दीं। सेक्टर-9ए इलाके में सड़क का निर्माण चल रहा है। इस वजह से उन्हें आगे जाने का रास्ता नहीं सुझा। इसके बाद सभी पिकअप से निकलकर भागने लगे। उनमें से एक को पकड़ लिया गया। अपने-अपने इलाके में राउंड मार रहे राइडर्स ने भी पीछा किया।

कागजों में है पुलिस के नाके

लगभग आठ किलोमीटर तक गो-तस्कर पिकअप दौड़ाते हुए पहुंच गए क्योंकि कहीं भी नाका नहीं लगा हुआ था। यदि नाके लगे होते तो बीच में भी पिकअप को रोका जा सकता था। इससे साफ है कि दिन में जगह-जगह दिखाई देने वाले नाके देर रात नहीं होते। इस वजह से ही बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

पकड़े जाने पर बदल गई भाषा

पकड़े जाने पर गो-तस्करी के आरोपित शाहिद की भाषा बदल गई। जब उससे पूछा गया कि क्या करने के लिए पहुंचे थे तो कहा कि गोमाता को चुराने आए थे। चुराकर मेवात ले जा रहे थे। उनके साथ पांच और युवक थे। उसका कहना है कि वह पहली बार इस काम में आया था। आगे से नहीं करेगा।

पहले भी गो-तस्कर मचा चुके हैं आतंक

- गत वर्ष नौ अप्रैल को गो-तस्करों ने सिरहौल बार्डर से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश किया था। वहां से गो-रक्षकों ने पीछा करना शुरू कर दिया था। गो-तस्कर गायों को रास्ते में गिराते हुए भोंडसी तक यानी 25 किलोमीटर तक पहुंच गए थे। गो-रक्षकों के ऊपर फायरिंग भी की थी।

- गत वर्ष 10 नवंबर की रात गो-तस्कर गांव तिगरा से गायों को उठाकर ले जा रहे थे। बजरंग दल की टीम ने दरबारी मोड़ से पीछा करना शुरू किया तो उन्होंने एक के बाद एक चारों गाय को सड़क पर गिरा दिया था। बीच-बीच में पत्थर भी फेंके थे। गो-रक्षकों ने ओवरटेक करके अपनी गाड़ी आगे करने की कोशिश की तो गो-तस्करों ने टक्कर मारने का प्रयास किया था।

मामले को लेकर वीएचपी और पुलिस की प्रतिक्रिया

गो-तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है लेकिन और अधिक सक्रियता बढ़ानी होगी। देर रात रात में नूंह इलाके से गुरुग्राम में प्रवेश करने वाले वाहनों के ऊपर नजर रखी जाए। खासकर पिकअप चालक से पूछताछ की जाए।

-ईश्वर मित्तल, विभागाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद

काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी गो-तस्करों के ऊपर नजर रखेगी। जल्द ही फरार आरोपित गिरफ्तार किए जाएंगे। रात में पुलिस की सक्रियता और बढ़ाई जाएगी।

- प्रीतपाल, सहायक पुलिस आयुक्त, क्राइम

यह भी पढ़ें- Meerut: अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर अकबर बंजारा गैंग पर सरकार का बड़ा एक्शन, छह करोड़ की संपत्ति की जब्त

यह भी पढ़ें- गो-तस्करों पर जमकर चला पुलिसिया डंडा, 239 हुए गिरफ्तार; 82 लाख की संपत्ति जब्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।