Gurugram Crime: साइबर सिटी में गो-तस्करों ने फिर मचाया आतंक, गायों को जबरन उठाया; पीछा करने पर फेंके पत्थर
गुरुग्राम में कानून सख्त बनाए जाने के बाद भी गो-तस्करों पर लगाम नहीं लग रहा है। गो-तस्कर बेखाैफ हैं। साइबर सिटी में कहीं से भी गायों को उठाने का प्रयास करते हैं। पीछा करने पर पत्थर फेंकते हैं। फायरिंग करते हैं। रविवार देर रात भी गो-तस्करों ने आतंक मचाया।
By Aditya RajEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Mon, 16 Jan 2023 04:29 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। कानून सख्त बनाए जाने के बाद भी गो-तस्करों पर लगाम नहीं लग रहा है। गो-तस्कर बेखाैफ हैं। साइबर सिटी में कहीं से भी गायों को उठाने का प्रयास करते हैं। पीछा करने पर पत्थर फेंकते हैं। फायरिंग करते हैं। रविवार देर रात भी गो-तस्करों ने आतंक मचाया। गायों को उठाने के लिए शहर के बीचोंबीच स्थित खांडसा मंडी पहुंच गए। पिकअप में गायों को डालकर आराम से जा रहे थे। जब बजरंग दल और काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की टीम ने पीछा करना शुरू किया तो पत्थरबाजी शुरू कर दी।
फेंके गए 100 से अधिक पत्थर
इस दौरान 100 से अधिक पत्थर फेंके। फायरिंग करने की आवाज भी सुनाई दी। रास्ते में दो गायें गिरा दीं। आठ किलोमीटर दूर सेक्टर-9ए इलाके में पिकअप तब रुकी, जब आगे का रास्ता गो-तस्करों को नहीं दिखा। मौके पर पिकअप छाेड़कर भाग पांच भागने में सफल रहे। केवल एक को ही बजरंग दल और काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की टीम पकड़ने में कामयाब रही। उसकी पहचान नूंह जिले में गांव रेहना के रहने वाले शाहिद के रूप में की गई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपितोें की तलाश शुरू कर दी है।
बजरंग दल से संबंधित गोरक्षा दल के प्रांत संयोजक माेनू मानेसर को रविवार देर रात सूचना मिली कि खांडसा मंडी से गो-तस्कर गायों को उठाकर नूंह ले जाने वाले हैं। इस बारे में काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स की गुरुग्राम टीम को सूचना दी गई। टीमें मंडी के नजदीक अपनी-अपनी गाड़ी से पहुंचीं। लगभग तीन बजे एक पिकअप मंडी की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पीछा शुरू किया तो गो-तस्कर पत्थर फेंकने लगे।
गो-तस्कर मंडी से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से होते हुए राजीव चौक पहुंचे। राजीव चौक से कोर्ट की तरफ मुड़ गए। सोहना चौक से भूतेश्वर मंदिर की तरफ मुड़े। आगे खांडसा रोड स्थित एसडी स्कूल से चार-आठ मरला की तरफ मुड़ गए। अंदर ही अंदर गलियों से होते ही न्यू कालोनी इलाके में पहुंच गए।
इस दौरान रास्ते के किनारे खड़े कई वाहनों में टक्कर भी मारी। न्यू कालाेनी में पेट्रोल पंप के सामने से होते हुए बसई रोड पर पहुंच गए। बसई रोड पर टीमों की गाड़ियों को रोकने के लिए दो गायें सड़क पर गिरा दीं। सेक्टर-9ए इलाके में सड़क का निर्माण चल रहा है। इस वजह से उन्हें आगे जाने का रास्ता नहीं सुझा। इसके बाद सभी पिकअप से निकलकर भागने लगे। उनमें से एक को पकड़ लिया गया। अपने-अपने इलाके में राउंड मार रहे राइडर्स ने भी पीछा किया।
कागजों में है पुलिस के नाके
लगभग आठ किलोमीटर तक गो-तस्कर पिकअप दौड़ाते हुए पहुंच गए क्योंकि कहीं भी नाका नहीं लगा हुआ था। यदि नाके लगे होते तो बीच में भी पिकअप को रोका जा सकता था। इससे साफ है कि दिन में जगह-जगह दिखाई देने वाले नाके देर रात नहीं होते। इस वजह से ही बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।