G20 Summit 2023: गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, आज रात 12 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन
G20 Summit 2023 Delhi गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रविवार रात 12 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा।भारी वाहनों का दिल्ली जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। भारी वाहनों को केएमपी से डायवर्ट कर आगे भेजा गया। सरकारी बसों काे इफको चौक से डायवर्ट कर एमजी रोड से महरौली रोड होते हुए आया नगर से राजधानी दिल्ली भेजा गया।
By Edited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 10 Sep 2023 09:59 AM (IST)
गुरुग्राम [विनय त्रिवेदी]। नई दिल्ली में चल रही जी-20 बैठक को लेकर गुरुग्राम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सिरहौल बार्डर सील रहने से गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर सन्नाटा रहा।
वहीं हाईवे पर जगह-जगह नाकेबंदी कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने भारी वाहनों को सिरहौल बार्डर की तरफ जाने से रोका। ओबराय होटल में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति समेत सौ मेहमानों के ठहराए जाने से होटल के आसपास सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
नई दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक चलने वाली जी-20 बैठक के लिए रविवार रात 12 बजे तक सिरहौल बार्डर को पूरी तरह सील किया गया है। दिल्ली जाने वाले वाहनों को डायवर्जन के तहत गुजारा जा रहा है।शनिवार को पूरे दिन गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों के न होने से यातायात न के बराबर दिखा।
शुक्रवार को भी हाईवे पर इसी तरह का नजारा दिखा था। शुक्रवार को प्रशासन की ओर से गुरुग्राम की निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए गए थे। साथ ही कहा गया था कि जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
राष्ट्रपति के आवागमन के दौरान पूरी तरह रोका यातायात
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आए हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल समेत 100 मेहमान गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित ओबराय होटल में ठहरे हैं। सुरक्षा के लिए होटल के आसपास सौ व हाईवे पर पांच सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।राष्ट्रपति के सम्मेलन में भाग लेने और वहां से वापस आने के दौरान होटल के आसपास पांच सौ मीटर के दायरे में ट्रैफिक को कई बार रोका गया। होटल में मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड और फूड सेफ्टी टीम 24 घंटे तैनात है। होटल के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रखा गया है। हाईवे पर 20 जगहों पर नाकेबंदी की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।