Move to Jagran APP

Gurugram: सफाई के दौरान टूट गई मूर्ति की अंगुली तो बेरहमी से पीटकर की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार

मूर्ति की सफाई कर रहे एक युवक को पेड़ से बांधकर तीन लोगों ने इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक की तलाश की जा रही है।

By Aditya RajEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 20 Apr 2023 09:13 PM (IST)
Hero Image
सफाई के दौरान टूट गई मूर्ति की अंगुली तो बेरहमी से पीटकर की हत्या
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सेक्टर-10ए थाना इलाके में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। मूर्ति की सफाई कर रहे एक युवक को पेड़ से बांधकर तीन लोगों ने इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। नजदीक ही रहकर टाइल्स लगाने का काम करने वाले मिस्त्री महेश की शिकायत पर सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक की तलाश की जा रही है।

आरोपित की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपित की तलाश में जुट गई है। गांव खांडसा में गोशाला के पास बणी वाला मंदिर है। एक युवक रात में मंदिर की मूर्तियों की सफाई करने का काम करता था। वह बुधवार रात लगभग 11 बजे सफाई करने पहुंचा था। सफाई करने के दौरान एक मूर्ति की तीन उंगलियां उससे टूट गईं। इस बात की जानकारी मंदिर के पुजारी अजीत को उसने दी। इतना सुनते ही उसने युवक के ऊपर अजीत ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसे बरगद के पेड़ में बांध दिया। फिर गोशाला में रह रहे सोनू बल्हारा और साेनू उर्फ सीला काे बुलाया।

तीन युवकों ने मारकर किया था बेहोश 

तीनों ने मिलकर उससे इतना मारा कि वह बेहोश हो गया। मंदिर के नजदीक टाइल्स लगाने का काम करने वाले उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव कोन्हई निवासी महेश ने तीनों को मना किया लेकिन वे नहीं माने। डरकर वह अपने कमरे पर चले गए। बृहस्पतिवार को जब मंदिर के नजदीक पहुंचे तो युवक पेड़ से ही बंधा था। उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर ही अजीत और सोनू उर्फ सीला मौजूद थे। उसी समय पुलिस पहुंच गई और मौके से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सोनू बल्हारा मौके पर नहीं मिला।

महेश ने पुलिस को बताया कि पूरी वारदात उनकी आंखों के सामने हुई है। तीनों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सेक्टर-10ए थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार का कहना है कि मृतक को लोग राजू कहते पुकारते थे। वह कहां का रहने वाला था, किसी को पता नहीं। आसपास पता किया रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को शुक्रवार दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।